एक महिने चलेगी नोकिया 3310 (2017) की बैटरी

नोकिया 3310 (2017) स्मार्टफोन में एक महीने तक चलने वाली दमदार बैटरी दी गई है।

By Agrahi
|

जैसे चर्चाएं थीं, नोकिया ने एमडब्ल्यूसी 2017 में अपना नया नोकिया 3310 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन साल 2000 में लॉन्च हुए नोकिया 3310 का मॉडर्न वर्जन है। मालूम हो कि नोकिया 3310 कंपनी के सबसे ज्यादा हिट रहे फोन में से एक था। इसी को देखते हुए कंपनी ने फीचर फोन की चाह रखने वाले यूज़र्स को यह तोहफा दिया है।

बीएसएनएल और जियो के बाद अब एयरटेल यूज़र्स के लिए आई यह खबरबीएसएनएल और जियो के बाद अब एयरटेल यूज़र्स के लिए आई यह खबर

एक महिने चलेगी नोकिया 3310 (2017) की बैटरी

नोकिया 3310 का पुराना मॉडल अपनी दमदार घंटों चलने वाली बैटरी के लिए जाना जाता था। इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस मॉडर्न मॉडल में भी पहले से ज्यादा दमदार बैटरी दी है, या यूं कहें और अधिक दमदार बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि यह एक महीने तक चल सकती है और 1200mAh पॉवर की यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 22 घंटों का टॉक टाइम देती है। जो लोग अधिक यात्रा करते हैं या फोन को बार बार चार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं उनके लिए यह फोन एक वरदान साबित हो सकता है।

कैसे इनेबल और डिसएबल करें आटोमेटिक एप्स अपडेट!कैसे इनेबल और डिसएबल करें आटोमेटिक एप्स अपडेट!

एक महिने चलेगी नोकिया 3310 (2017) की बैटरी

कंपनी अपने इस फोन में काफी नए और अच्छे बदलाव भी किए हैं। जिनमें से एक है यूएसबी पोर्ट, जो कि कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा। फोन में 16एमबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की क्यूवीजीए कलर डिस्प्ले 2.4 इंच की है।

ऐसे सेट करें व्हाट्सएप का नया स्टेटस फीचरऐसे सेट करें व्हाट्सएप का नया स्टेटस फीचर

कैमरे की जरुरत को ध्यान में रखते हुए एचएमडी में नोकिया 3310 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है, हालाँकि फोन में कोई फ्रंट कैमरा नहीं है। वहीं इस फोन में मजेदार टाइम पास स्नेक गेम भी दिया गया है, जो कि एक बार फिर आपको पुराने नोकिया 3310 की याद दिलाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 3310 Phone comes with ten times big nearly a month long battery life. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X