इस नए नोकिया 3310 की कीमत है 1.6 लाख रुपए

By Agrahi
|

नोकिया 3310 (2017) इस साल के सबसे पॉपुलर फोन में से एक है। चाहे स्मार्टफोन यूज़र्स हों या फीचर फोन यूज़र्स, नोकिया 3310 ने लगभग हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। नोकिया का यह फोन भले ही एक फीचर फोन हो, लेकिन इसे अपना जिससे लक्ज़री ट्रीटमेंट जरुर मिल रहा है। आखिर कार यह नोकिया के सबसे पॉवर फुल फोन का कमबैक वर्जन है।

 

बेस्ट क्विक चार्जिंग स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रु से शुरूबेस्ट क्विक चार्जिंग स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रु से शुरू

यदि आपको याद न हो तो बता दें कि नोकिया 3310 के लॉन्च के कुछ ही समय बाद हमने इसका नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन वैरिएंट भी देखा था। जो कि एक लक्ज़री फोन था, जिसके बैक में सुप्रीमो पुतिन की छवि को देखा जा सकता है।

इस नए नोकिया 3310 की कीमत है 1.6 लाख रुपए

नोकिया 3310 के लक्ज़री वैरिएंट की लिस्ट में हाल ही में एक अन्य नाम शामिल हुआ है, और यह नाम है नोकिया 3310 पुतिन ट्रम्प समिट एडिशन। यह नया वैरिएंट यूएस के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की जी20 इंटरनेशनल फोरम के दौरान मुलाकात के सम्मान में बनाया गया है।

लॉन्च हुआ Nubia M2, इसमें है खास डूअल कैमरालॉन्च हुआ Nubia M2, इसमें है खास डूअल कैमरा

तो चलिए जानते हैं क्या खास है इस नए नोकिया 3310 पुतिन ट्रम्प समिट एडिशन में।

कैवियार ने किया है डिज़ाइन

कैवियार ने किया है डिज़ाइन

नोकिया 3310 का यह नया और स्पेशल वैरिएंट नोकिया 3310 पुतिन ट्रम्प समिट एडिशन, रूस के फोन कस्टमाइजर कैवियार ने तैयार किया है। इसे नियोविन के जरिए स्पॉट किया गया है।

इसमें से है शानदार लैदर केसिंग

इसमें से है शानदार लैदर केसिंग

इस नए नोकिया 3310 में बेहद लक्ज़ूरियस लैदर केसिंग दी गई है। जिसके साथ इसमें है ब्लैक वेलवेट स्ट्राइप्स जो इसे और भी बेहतर बनाती है।

फोन की बैक है खास
 

फोन की बैक है खास

यदि आप इस फोन के रियल पैनल पर नज़र डालें तो आपको इसकी खासियत और स्पेशल होने का अंदाजा हो जाएगा। इसमें ट्रम्प और पुतिन की छवि के साथ गोल्ड प्लेटेड सर्कुलर एंब्लेम है।

VT-23 ग्रेड टेम्पर्ड टाइटेनियम

VT-23 ग्रेड टेम्पर्ड टाइटेनियम

नोकिया 3310 पुतिन-ट्रम्प एडिशन फीचर फोन को VT-23 ग्रेड टेम्पर्ड टाइटेनियम से बनाया गया है। साथ ही इसमें डामास्क स्टील कोटिंग दी गई है।

रूस और अमेरिका के रिश्ते

रूस और अमेरिका के रिश्ते

इस फीचर फोन को रूस और अमेरिका के सुधरते रिश्तों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की जी20 इंटरनेशनल फोरम के दौरान मुलाकात भी इसके पीछे एक कारण है।

डिस्प्ले और दमदार बैटरी

डिस्प्ले और दमदार बैटरी

नोकिया 3310 फीचर फोन 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में पहले कि ही तरह 1200mAh बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो यह फोन 22 घंटों का टॉक टाइम देती है, जो कि शानदार है। यह फोन नोकिया सीरीज़ 30+ ओएस पर काम करता है।

कैमरा और स्टोरेज

कैमरा और स्टोरेज

फोन के नए फीचर्स पर ध्यान दें तो यह 16एमबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। जिसकी मदद से फोन की मैमोरी को 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं फोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी दिया गया है।

स्नेक गेम

स्नेक गेम

नोकिया का 3310 फीचर फोन अपने फेमस स्नेक गेम के लिए सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इस नए वैरिएंट में यह गेम दिया गया है। जो फोन को और भी खास बनता है और पुराने नोकिया 3310 की याद दिलाता है।

कीमत

कीमत

नोकिया 3310 (2017) वैरिएंट की कीमत तो भारत में 3310 रुपए रखी गई है। हालाँकि इस स्पेशल एडिशन की कीमत $2,468 यानी करीब करीब 1.6 लाख रुपए है।

आईफोन 7 को भी किया गया कस्टमाइज

आईफोन 7 को भी किया गया कस्टमाइज

बता दें कि नोकिया 3310 ही नहीं बल्कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का पुतिन-ट्रम्प समिट एडिशन तैयार किया गया है। जिसकी कीमत $3,050 यानी करीब 1.97 लाख रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 3310 'Putin-Trump Summit' edition is priced at a whopping Rs. 1.6 lakhs. Read more what all new is there in the phone, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X