नोकिया का 603 लें या फिर 701 स्‍मार्टफोन

By Super
|
नोकिया का 603 लें या फिर 701 स्‍मार्टफोन
भारतीय बाजार में नोकिया के उत्‍पादों को काफी पसंद किया जाता है इसका सबसे बड़ा कारण है, नोकिया फोन की ड्यूरेबिल्‍टी और लोगों के दिल में कंपनी के प्रति विश्‍वास, अभी भी भारत में नोकिया अपना दब-दबा बनाएं हुए है हालाकि सैमसंग और एलजी से नोकिया को कड़ी टक्‍कर मिल रही है मगर भी नोकिया का जलवा कायम है। आज हम बात करेंगे नोकिया 603 और नोकिया 701 स्‍मार्टफोन फीचरों के बारे में,

नोकिया 603 और नोकिया 701 दोनों ही अच्‍छे स्‍मार्टफोन है पर जब मुकाबला एक दूसरे से हो तो, नोकिया ने 701 स्‍मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगस्‍त 2011 को लांच किया था वहीं नोकिया 603 अभी हाल ही में लांच किया है। दोनों स्‍मार्टफोन में सेम्‍बेइयन बेली आपरेटिंग सिस्‍टम का प्रयोग किया गया है जो फोन को 1 गीगा हर्ट की प्रोसेसिंग पावर प्रोवाइड करता है।

 

नोकिया के 701 स्‍मार्टफोन में 3डी ग्राफिक सपोर्ट दिया गया है जिससे यूजर को फोन में 3डी क्‍वालिटी मिलती है। नेटर्वक कनेक्‍टीविटी के मामले में दोनों स्‍मार्टफोन में 2 जी और 3जी सपोर्ट मौजूद है। जहां एक तरफ नोकिया 701 का भार 131 ग्राम वहीं दूसरा स्‍मार्टफोन 701 के मुकाबले (109.6 ग्राम) थोड़ा हल्‍का है। टच स्‍क्रीन की वजह से फोन में स्‍क्रीन साइज का महत्‍व काफी बढ़ गया है। नोकिया 701 में 3.5 इंच की लिड बैक लाइट टीएफटी स्‍क्रीन दी गई। जबकि नोकिया 603 में 3.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन इनबिल्‍ड है जो लिड के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर पिक्‍चर क्‍वलिटी प्रोवाइड करती है।

 

बात करते है 701 और 603 में इनबिल्‍ड कैमरों के बारे में, नोकिया 701 में 3264 x 2248 हाईरेज्‍यूलूशन सपोर्ट के साथ शानदार 8 मेगापिक्‍सल कैमरा अटैच है जिसमें लिड लाइट की मदद से रात में भी साफ फोटो खींची जा सकती है। 603 स्‍मार्टफोन में 701 के मुकाबले 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है जो 2592 x 1944 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करता है।

हालाकि दोनों की कीमतों में काफी फर्क नहीं है मगर फिर भी फीचरों को देखते हुए नोकिया का 701 स्‍मार्टफोन ज्‍यादा बेहतर है। बाजार में नोकिया 701 स्‍मार्टफोन 17,000 रूपए में उपलब्‍ध है जबकि नोकिया 603 की कीमत 13,500 रूपए है जो 701 से कम है मगर कीमत को देखते हुए 701 में फीचर भी अधिक दिए गए हैं।

नोकिया 701 और 601 स्‍मार्टफोन के फीचरों पर एक नजर

नोकिया 701

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X