इस दीवाली घर लाईए नोकिया 701

By Super
|
इस दीवाली घर लाईए नोकिया 701
इस दीवाली आपके लिए नोकिया ले कर आया है एक और खूबसूरत और टेक्‍नालिजी से लैस स्‍मार्टफोन। इसकी एलईडी वाली टीएफटी स्‍क्रीन 16 मिलियन कलर को सपोर्ट करती है साथ ही इसकी 360x640 पिक्‍सल रेजुलूशन की टच स्‍क्रीन काफी पसंद की जाएगी।

चलिए अब बात करते हैं इसके हार्ड वेयर की, नोकिया 701 देखने में जितना खूबसूरत है उतने ही प्‍यारे इसके रंग हैं। यह आपको वॉइलेट, सिलवर, स्‍टील डार्क और सफेद रंगो के साथ मिलेगा। स्‍क्रीन पर स्‍क्रैच ना पडे इसलिए यह गौरिल्‍ला ग्‍लास से कवर किया गया है। इसका डिजाइन क्‍लासी लुक वाला और स्‍टेनलेस स्‍टील से बना है जो आपके हाथों मे आसानी से फिट भी हो जाएगा।

1 गीगा हर्ज वाले सिमंबियन बैले प्रोसेसर पर काम करने वाले नोकिया 701 में 8 जीबी की स्‍टोरेज, 512 की रैम और 1जीबी की रोम दी गई है। यानी की आप जितने चाहे गाने और वीडियो स्‍टोर कर सकते हैं। और इतना ही नहीं इसकी मेमोरी को आप माईक्रो एसडी स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक बढा भी सकते हैं। इसमें प्रॉक्‍सिमिटी सेंसर भी है जो टर्न ऑफ और ऑटो रोटेट फीचर से लैस है। केवल यह ही नहीं बल्कि इसमें एसेलरोमीटर और मंटी टच इनपुट भी है।

ब्राउजर फीचर में आरएसएस फीड, वैप 2.0/एक्‍सएचटीएमएल और एचटीएमएल है। इसमें काफी जावा फीचर भी हैं जैसे एमआईडीपी 2.1 और यहीं नहीं इसमें आपको डिजिटल कंपास, फोटो एडिटर, एनएफसी सपोर्ट, ऑडियो फोरमेट जैसे एमपी4/वेव/इएएसी+/डब्‍लूएमए और एम4/एच.263/एच.264 प्‍लेयर। फोन में 8 मेगा पिक्‍सल का जानदार कैमरा लगा है जिसका रेजुलूशन 3264x2448 है। लेड फ्लैश, जियो टैगिंग और निर्धारित फोकस करने का ऑप्‍शन भी दिया हुआ है। फ्रंट में 0.3 मेगा पिक्‍सल का वीजीए कैमरा दिया हुआ है जो आपको वीडियो कॉनफ्रेसिंग करने में मदद करेगा।

नोकिया 701 में एनएफसी टेक्‍नालिजी दी हुई है जो दूसरे फोनों मे जल्‍दी से नहीं मिलती। एनएफसी टेक्‍नॉलिजी के द्ारा वीडियो और फोटो को शेयर करना आसान हो जाता है साथ ही आप तार की मदद से डिवाईस को लाउंडस्‍पीकर से भी जोड सकते हैं। कनैक्‍टिविटी के लिए ब्‍लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी दी हुई है। यह फोन 3जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।

1300 एमएएच की लीऑन बैट्री आपको 2जीबी के लिए 17 घंटे और 3 जीबी के लिए 6.45 मिनट टॉक टाईम देगी। वहीं इसका स्‍टैंड बाई टाईम 55 और 504 घंटे 3जी और 4जी के लिए हैं। तो फिर देर किस बात की ले आइए यह खूबसूरत सा और टेक्‍नालिजी से लैस स्‍मार्टफोन अपने घर। इसकी कीमत आपको बाजार में मात्र 19,000 रु मिल जाएगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X