नोकिया 803 की जानकारी हुई लीक

|

नोकिया 803 की जानकारी हुई लीक
बडी कंपनियों के दा्रा कई सारे डिजाइनर एंड्राएड स्‍मार्टफोन बाजार में आने की वजह से नोकिया को काफी तगडा झटका लगा है। जानकारी मिली है कि अपने ग्राहको में आई हुई कमी को देखते हुए नोकिया ने अपने सबसे बेहतरीन पुराने फोन के नये वर्जन को नए रूप में रीलीज करने का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि नोकिया एन 8 ही वह फोन है जिसमें कैमरे वगैरह में कुछ महत्‍वपूर्ण बदलाव कर के इसको नोकिया 803 नाम दिया जाएगा। इसका मॉडल नं आरएम 807 है। एनएफसी की क्षमता के साथ ही इसमें एचडीएमआई आउट और डीएलएनए की क्षमता भी है। इसका यूज़र मैन्‍युल अभी भी फाइनल नहीं हुआ है।

रिपोर्ट के आधार पर नोकिया 803 में एन 8 की ही तरह ऑपटिकल जूम और बडा सेंसर लगा हुआ है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इसकी स्‍क्रीन 3.5 इंच लंबी होगी जिसमें डब्‍लूवीजीए रेजूलूशन और गौरिल्‍ला ग्‍लास लगा होगा। अगर अफवाहों की बात करें तो इस फोन में 1 गीगा हर्ज प्रोसेसर और 512 एमबी रैम लगा हुआ है। इसके साथ ही इसमें सिम्‍बियन का ओएस लगा हुआ है। अब देखना सिर्फ इतना है कि यह फोन कब लांच होगा और इसकी कीमत क्‍या होगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X