नोकिया ने लॉन्च किया 3900 रुपए में सोशल नेटवर्किंग फोन आशा 210

|

नोकिया ने लो बजट मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए आशा सीरीज के तहत एक और फोन आशा 210 लांच किया है। 3,900 रुपए के आशा 210 में सभी सोशल नेटवर्किंग के शार्टकट के साथ वॉट्स एप्‍प का फीचर दिया गया है। नोकिया ने फोन को सिंगल सिम और ड्युल सिम ऑप्‍शनों के साथ दो वर्जनों में लांच किया है।

खासतौर से सोशल नेटवर्किंग लवर्स के लिए लांच किए गए आशा 210 में फेसबुक, ट्विटर के साथ वाट्स एप्‍प के लिए अलग से एक बटन दी गई है यानी आपको वाट्स के लिए फोन मेनू में नहीं जाना पड़ेगा। इससे पहले नोकिया आशा सीरीज में 305, 306, 311 और 310 फीचर फोन लांच कर चुका है।

पढ़ें: खूबसूरत हॉलिवुड हसीनाओं को पसंद हैं ये स्‍मार्टफोन

अगर फोन के फीचरों पर नजर डालें तो इसके 2.4 इंच की क्‍यूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 320×240 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ ही बेहतर मैसेज टाइपिंग के लिए क्‍वार्टीकीपैड दिया गया है। फोन में वाईफाई का फीचर भी काफी शानदार है जो कम कीमत में नोकिया ने नए 210 में दिया है। वाईफाई के लिए आपको बस फोन में दिए गए स्‍पेस बटन को कुछ देर के लिए दबाए रखना होगा।

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210

नोकिया 210 में दिए गए फीचर

  • 2.4 इंच की स्‍क्रीन क्‍यूवीजिए स्‍क्रीन
  • ड्युल सिम सपोर्ट, सिंगल सिम सपोर्ट
  • 320×240 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
  • 2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
  • 2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
  • 1,200 एमएएच बैटरी
  • 64 एमबी फ्लैश मैमोरी
  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
  • माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
  • 1200 एमएएच बैटरी
  • कीमत- 3,900 रुपए रुपए
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X