नोकिया आशा 305 ज्‍यादा बेहतर है या फिर सैमसंग का गैलेक्‍सी वाई ड्योस ?

|
नोकिया आशा 305 ज्‍यादा बेहतर है या फिर सैमसंग का गैलेक्‍सी वाई ड्योस ?

अंतराष्‍ट्रीय बाजार के मुकाबले भारत में अभी हाईइंड स्‍मार्टफोन का उतना ज्‍यादा क्रेज नहीं है लेकिन फीचर फोन के मामले में यहीं आकड़ा उलटा बैठता है। भारत के स्‍मार्टफोन आकड़ों पर नजर रखने वाली कंपनी इंटनेशनल डेटा कारर्पोरेशन के अनुसार भारत 2016 तक दुनिया की टॉप 5 देशो में शामिल हो जाएगा जहां पर स्‍मार्टफोन सबसे ज्‍यादा प्रयोग किए जाते हैं।

खैर हम बात कर रहें थे नोकिया आशा 305 और सैमसंग के वाई ड्योस के बारे में, दोनों फोन ब्रांड अपने आप में बड़े है सैमसंग जहां आज दुनिया की नंबर वन फोन कंपनी बन चुकी है वहीं भारत में नोकिया का काफी सालों तक राज रहा है। आज भी भारत में नोकिया को बेहतर बैटरी बैकप और रफ यूज मोबाइल के लिए जाना जाता है। सैमसंग ने हाल ही में वाई ड्योस फोन लांच किया है। भारतीय बाजार में ड्योस की कीमत 8,799 रुपए है जबकि वहीं दूसरी ओंर नोकिया आशा 305 की कीमत 4,580 रुपए है, वाई ड्योस और आश 305 में कुछ फीचर एक जैसे है लेकिन जरूरी फीचरों में ड्युल सिम का ऑप्‍शन दोनों हैंडसेटों में उपलब्‍ध है। आईए बात करते हैं सैमसंग वाई ड्योस और नोकिया आशा 305 में दिए गए कुछ और फीचरों के बारे में,

 

पढ़े: 10 फ्री एंड्रॉएड एप्‍प जो बच्‍चों के साथ बड़ों को भी आएंगी पसंद

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X