नोकिया आशा 3जी फोन में है कुछ खास

|
नोकिया आशा 3जी फोन में है कुछ खास

फिनलैंड की दिग्‍गज कंपनी नोकिया बाजार में बजट फोन से लेकर स्‍मार्टफोन की रेंज बाजार में पेश कर चुकी है। कुछ समय पहले नोकिया वर्ल्‍ड में कपंनी ने एक खास फोन पदर्शित किया था। जो लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

नोकिया का शानदार फोन आशा 300, फोन में 3जी, 5 मेगापिक्‍सल कैमरा जैसे आकर्षक फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा आशा 300 में 2.4 इंच की स्‍क्रीन, 32 जीबी एक्‍पेडेंबल मैमोरी, ई मेल, इंस्टैंट मेसेजिंग, वाई फाई तथा स्टीरियो एफएम रेडियो भी है। कंपनी के अनुसार फोन में दी गई बैटरी 7 घंटे का टॉक टाइम प्रोवाइड करती है। आइए एक नजर डालते है आशा 300 के फीचर और कीमत पर

  • 2 जी नेटर्वक- जीएसएम 850 / 900 / 1800 / 1900

  • 3जी नेटर्वक- एचएसडीपीए 850 / 900 / 1900 / 2100

  • आकार-112.8 x 49.5 x 12.7 mm, 59 सीसी

  • भार -85 ग्राम

  • डिस्‍प्‍ले-  टीएफटी, 256K colors

  • 3.5एमएम ऑडियो जैक

  • 32जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

  • इंटरनल मैमोरी 140 एमबी, 256 एमबी रोम, 128 एमबी रैम

  • जीपीआरएस, ऐज

  • ब्‍लूटूथ, यूएसबी

  • 5 मेगापिक्‍सल कैमरा

  • एफएम रेडियो

  • लियॉन 1110 एमएएच बैटरी

  • स्‍टैंडबाय टाइम 550 घंटे (2G) 597 घंटे (3G)

  • टॉक टाइम 6 घंटे 54 मिनट (2G) / 4 घंटे 18 मिनट (3G)

  • कीमत- 6835 अनुमानित

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X