नोकिया ल्‍यूमिया 620 में डाउनलोड कीजिए ये 8 फ्री गेमिंग एप्‍लीकेशन

|

देर सबेर नोकिया ने भारतीय बाजार में नोकिया 620 विंडो स्‍मार्टफोन लांच कर दिया । विंडो 8 ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम में रन करने वाले ल्‍यूमिया 620 में वैसे तो कई प्री लोडेड एप्‍लीकेशन है लेकिन हम आपको आज 8 फ्री गेमिंग एप्‍लीकेशन के बारे में बताएंगे क्‍योंकि अगर आपके स्‍मार्टफोन में अच्‍छे गेम न पड़े हो खाली समय में टाइम काटने में काफी दिक्‍कत होती है। ये सभी विंडो 8 गेमिंग एप्‍लीकेशन WP8 यानी विंडो फोन 8 एप्‍प स्‍टोर में फ्री उपलब्‍ध हैं। तो आइए बिना दे किए नजर डालते हैं फ्री गेमिंग एप्‍लीकेशनों पर,

अगर आप इनमें से कोई एप्‍लीकेशन अपने ल्‍यूमिया 620 विंडो फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए स्‍लाइडर में दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्‍लिक कर सकते हैं।

नोकिया ल्‍यूमिया 620 की पिक्‍चर देखने के लिए क्लिक करें

Solitaire

Solitaire

वैसे सॉलेटर एक पॉपुलर पीसी गेम हैं जिसमें ताश के पत्‍तों को एक कतार में मिलाना होता है। अब सॉलेटर को आप अपने ल्‍यूमिया 620 में डाउनलोड कर सकते हैं। सॉलियेटर गेम का साइज 14 एमबी है। डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

Flow Free

Flow Free

अगर आपको पज्‍जल गेम खेलना पसंद है तो ल्‍यूमिया 620 में फ्री फ्लो पज्‍जल गेम डाउनलोड की सकते हैं। फ्री फ्लो में कई कलर के अलग अलग पाइपों को एक साथ जोड़ना होता है जिससे पानी का फ्लो बना रहे। फ्लो फ्री में करीब 300 गे‍म लेवल दिए गए हैं। फ्री फ्लो डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

Robotek

Robotek

अगर आप अपने दोस्‍तों के साथ फोन में ऑनलाइन गेम खेलना चाहते हैं तो रोबोटिक एक्‍शन गेम ल्‍यूमिया 620 में डाउनलोड कर सकते हैं। गेम में कई तरह के रोबोट दिए गए हैं तो एक दूसरे से लड़ते हैं पूरे गेम का साइज 10 एमबी है। रोबोटिक गेम डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

 

Tic Tac Toe

Tic Tac Toe

टिक टैक टोई विंडो 8 के अलावा दूसरे प्‍लेटफार्म में खेला जाने वाला पॉपुलर गेम हैं, अगर आपको ध्‍यान हो तो बचपन में हम सभी कट्टम जरों खेलते थे जिसमें बारी बारी से एक को कट और दूसरे को जीरों भरना पड़ता था। लेकिन इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्‍टीविटी होनी चाहिए। विंडो 8 प्‍लेटफार्म ल्‍यूमिया 620 में टिक टैक टोई डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें गेम का साइज 13 एमबी है।

Bubble Shoot

Bubble Shoot

बबल शूट एक अच्‍छा टाइम पास गेम है जिसमें आपको एक ही कलर के बबल जोड़ने होते हैं अगर आप तीन से ज्‍यादा एक कलर के बबल जोड़ देते हैं तो उनकी सीरीज खत्‍म हो जाती है। गेम में कोई भी टाइम लिमिट नहीं दी गई है। बबल शूट डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X