नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?

|

हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार सैमसंग भारत की सबसे बड़ी स्‍मार्टफोन कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई है। सैमसंग ने भारतीय बाजार में एक साथ अपने स्‍मार्टफोन की इतनी ढेर सारी रेंज उतारी कि नोकिया धीरे-धीरे लोगों की नजरों से दूर होती गई लेकिन अब नोकिया अपनी लूमिया सीरीज के जरिए एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की पुरजोर कोशिश करने में लगी हुई है।

पढ़ें: 10,000 रुपए के अंदर 5 दमदार स्‍मार्टफोन

फीचर फोन, मल्‍टीमीडिया फोन और स्‍मार्टफोन की रेंज में सैमसंग 31.5 प्रतिशत शेयरों के साथ नंबर 1 पोजीशन पर है वहीं नोकिया 27.2 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है। एंड्रायड के मुकाबले भारत में विंडो 8 स्‍मार्टफोन लोगों को ज्‍यादा अपनी ओंर आकर्षित नहीं कर पाया है। नोकिया ने इस हफ्ते भारत में मिड रेंज स्‍मार्टफोन की रेंज में लूमिया 625 विंडो 8 हैंडसेट लांच किया है।

पढ़ें: 10,000 रुपए में ले आईए नए 5 इंच स्‍क्रीन साइज कैमरा स्‍मार्टफोन

अगर इस रेंज के एंड्रायड फोन पर नजर डालें तो सैमसंग का ग्रांड क्‍वाट्रो से नोकिया 625 का कड़ा मुकाबला होगा। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि नोकिया के विंडो स्‍मार्टफोन और सैमसंग के एंड्रायड स्‍मार्टफोन में से कौन सा हैंडसेट भारतीय बाजार में ज्‍यादा पसंद किया जाएगा। आईए जानते हैं दोनों स्‍मार्टफोनों में दी गई खासियतों के बारे में.

 नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?

नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?

- लूमिया 625 का साइज 133.3 x 72.3 x 9.3mm और भार 144 ग्राम है जिसके मुकाबले गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो का साइज 133.3 x 70.7 x 9.65 एमएम और भार 159 ग्राम है साइज के मुकाबले में नोकिया लूमिया 625 ज्‍यादा बड़ा है और साथ में इसका भार भी सैमसंग के मुकाबले कम है। नोकिया लूमिया की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी हुई है साथ ही इसके कलर भी ब्राइट है। जबकि सैमसंग ने ग्रांड क्‍वाट्रो में प्‍लास्‍टिक बॉडी का प्रयोग किया है। देखने में नोकिया लूमिया 625 के मुकाबले सैमसंग का गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो ज्‍यादा आकर्षक लगता है।

नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?
 

नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?


सैमसंग और नोकिया दोनों ने अपने स्‍मार्टफोनों में 4.7 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन दी है जो 480 x 800 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। जबकि ग्रांड क्‍वाट्रो में 199 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट दिया गया है। दोनों कंपनियों के स्‍मार्टफोन का डिस्‍प्‍ले में शानदार व्‍यू मिलता है।

नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?

नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?

परफार्मेंस की बात करें तो प्रोसेसर के मामले में दोनों की स्‍पीड 1.2 गीगाहर्ट का प्रोसेसर दिया गया है। ग्रांड क्‍वाट्रो में 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर कार्टेक्‍स ए5 सीपीयू दिया गया है जो एंड्रीनों 203 जीपीयू ग्राफिक सपोर्ट करता है, मल्‍टीटास्‍किंग के लिए क्‍वाट्रो में 1जीबी की रैम भी दी गई है। जिसकी वजह से सैमसंग क्‍वाट्रो में दिया गया एंड्रायड ओएस काफी स्‍मूद रन करता है। लूमिया 620 में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन MSM8930 चिपसेट दिया गया है साथ में बेहतर ग्राफिक के लिए एड्रीनों 305 जीपीयू सपोर्ट भी लगा है। हालाकि फोन में 512 एमबी का रैम सपोर्ट दिया गया है जो सैमसंग गैलेक्‍सी क्‍वाट्रो से कम है।

नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?

नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?

ग्रांड क्‍वाट्रो में 5 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर के साथ रियर कैमरा दिया गया है, वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 0.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है। क्‍वाट्रो में दिए गए कैमरे में स्‍माइल, फेस डिटेक्‍शन, ऑटो फोकस, जियो टैगिंग और लिड फ्लैश का फीचर दिया गया है। इसके अलावा कैमरे से 720 पिक्‍सल के वीडियो 30 फ्रेंम पर सेकेंड की स्‍पीड से डाउनलोड कर सकते हैं। लूमिया 625 में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है जो जबकि फ्रंट में वीजिए कैमरा दिया गया है। लेकिन सैमसंग क्‍वाट्रो के मुकाबले लूमिया में 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी के वीडियो 30 फ्रेंम पर सेकेंड की स्‍पीड से रिकार्ड कर सकते हैं। हालाकि दोनों स्‍मार्टफोन की फोटो क्‍वालिटी में कोई खास अंतर नहीं है।

नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?

नोकिया लूमिया 625 या फिर सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड क्‍वाट्रो, कौन है आपकी च्‍वाइस?

दोनों के ऑपरेटिंग सिस्‍टम में काफी अंतर है। सैमसंग क्‍वाट्रो जहां एंड्रायड प्‍लेटफार्म पर रन करता है, वहीं नोकिया लूमिया 620 विंडो 8 प्‍लेटफार्म पर रन करता है। अगर आप को ढेर सारी एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने का शौक है तो सैमसंग का क्‍वाट्रो आपके लिए खरीदना बेहतर है क्‍योंकि नोकिया लूमिया 620 में विंडो 8 प्‍लेटफार्म दिया गया है जिसमें लिमिटेड एप्‍लीकेशन हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X