नोकिया का शानदार स्‍मार्टफोन एन 9

|
नोकिया का शानदार स्‍मार्टफोन एन 9

नोकिया का एन9 स्‍मार्टफोन नोकिया के सबसे प्रचलित र्स्‍माटफोनों में से एक है। मीगो ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर आधारित एन 9 स्‍मार्टफोन में को अक्‍टूबर 2011 में लांच किया गया गया था। फोन में 3.9 इंच की स्‍क्रीन साइज,1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है।

वहीं अगर मैमोरी की बात की जाए तो फोन में 16 और 64 जीबी के दो मैमोरी ऑप्‍शन दिए गए हैं। एन 9 में दिए गए 8 मेगापिक्‍सल कैमरा में कार्ल जेसिसि ऑपटिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से इसकी फोटो क्‍वालिटी देखने लायक है। बाजार में नोकिया का एन9 स्‍मार्टफोन 32300 रुपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है।

 

नोकिया एन9 स्‍मार्टफोन में दिए गए फीचरों पर एक नजर

 
  •  116.5 x 61.2 x 12.1 मि.मी आकार

  • 135 ग्राम

  • मीगो प्‍लेटफार्म

  • v1.2 हारमटन वर्जन

  • 3.9 इंच की स्‍क्रीन

  • 480 x 854 पिक्सल

  • रैम 1 जीबी

  • इंटरनल मैमोरी 16/64 जीबी

  • एक्‍टर्नल मैमोरी 32 जीबी

  • संयोजक(कनेक्टिविटी)

  • वाइफाइ, ब्‍लूटूथ, एचडीएमआईपोर्ट

  • रियर8 मेगापिक्‍सल कैमरा

  • ओटोफोकस की सुविधा

  • फ्लैश

  • 1450 एमएएच बैटरी

  • 7 घंटे का टॉक टाइम

  • 450 घंटे का स्टैंडबाय टाइम

  • कीमत- 32300 रुपए

नोकिया से जुड़ी अन्‍य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X