Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट, सिक्योरिटी पैच में होगा सुधार

|

HMD Global अब नोकिया 5.1 प्लस स्मार्टफोन काफी जाना माना स्मार्टफोन है। हैंडसेट के लॉन्च होने से पहले ही फोन काफी चर्चा मेें रहा। वहीं, लॉन्च होने के बाद लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया अब कंपनी ने अपने नोकिया 5.1 प्लस स्मार्टफोन में अपडेट को पेश करने का फैसला लिया है। जिससे फोन को और भी बेहतर बनाया जा सके।

Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट, सिक्योरिटी पैच में होगा सुधार

बता दें, नोकिया 5.1 प्लस स्मार्टफोन में नया एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट रोल-आउट किया जा रहा है। हालांकि डिवाइस पहले से ही एंड्रॉयड 9 पाई पर काम कर रहा है, लेकिन नया अपडेट V2.14A बिल्ड इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी पैच के साथ-साथ कई सुधार और ऑप्टिमाइजेशन पेश करेगा।

यह भी पढ़ें:- Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

यह तो सभी जानते हैं कि नोकिया 5.1 प्लस गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। जिससे यह डिवाइस नया एंड्रॉय़ड सिक्योरिटी पैच और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट पाने के लिए एलिजिबल है। चेंज लॉग ने इस अपडेट के बारें में बात करते हुए कहा कि HMD Global ने इस स्मार्टफोन के लिए इस अपडेट में सिस्टम स्टेबिलिटी और यूजर इंटरफेस में बदलाव किए हैं। अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) द्वारा रोल-आउट किया जाएगा। अपडेट आते ही यूजर्स को नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगा। जिसके बाद वह आसानी से अपडेट की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बता दें, इस अपडेट का साइज 282MB है।

Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशन

HMD Global का Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले और ग्लास बैक के साथ आता है। जिसमें 5.8-इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन को मीडियटेक Helio P60 चिपसेट माली-G72 MP3 ग्राफिक्स के साथ लॉन्च किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन को दो वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। जिसका पहले वेरियंट 3जीबी रैम 32जीबी स्टोरेज और दूसरा वेरियंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल इमेज सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 3,060mAh की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The new Android 9 pie update is rolling out in the Nokia 5.1 Plus smartphone. Although the device is already working on Android 9 pie, the new update V2.14A build will offer security improvements and optimization along with security patches in this smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X