iPhone को टक्कर देने इस दिन लॉन्च होगा Nothing Phone (1), तारीख का हुआ खुलासा

|

मार्च में यह बात सामने आइए थी कि Nothing Phone (1) (नथिंग फोन (1)) बनाया जा रहा है और यह ऐपल के स्मार्टफोन को टक्कर देगा। इतना ही नथिंग फोन (1) का भारत में फ्लिपकार्ट पर एक लैंडिंग पेज भी लाइव कर दिया गया है। कंपनी ने हाल ही में सैमसंग और पिक्सेल फ्लैगशिप के लिए 'नथिंग लॉन्चर' लॉन्च किया है। और अभी Nothing के फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) ने ट्विटर के माध्यम से Nothing Phone (1) के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।तो आइये जानते है इस अपकमिंग मोबाइल फोन के बारे में विस्तार से।

 
iPhone को टक्कर देने इस दिन लॉन्च होगा Nothing Phone (1), तारीख का हुआ खुलासा

इस दिन लॉन्च होगा Nothing Phone (1), कार्ल पेई ने की घोषणा

ट्विटर पर एक यूजर ने सवाल पूछा कि नथिंग फोन (1) लॉन्च कब होगा, तो इसके रिप्लाई में कार्ल पेई ने जवाब दिया "6/9 4:20 बजे।" यह यूएस डेट फॉर्मेट के अनुसार 9 जून को शाम 4:20 बजे होगा। इस प्रकार कुछ ट्विटर यूजर्स इस डेट को गंभीरता से ले रहे हैं तो कुछ इसे मजाक बता रहे हैं। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है।

 

स्मार्टफोन को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा हो सकता है नुकसानस्मार्टफोन को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा हो सकता है नुकसान

गौरतलब हो कि नथिंग फोन (1) इस साल गर्मियों के दौरान लॉन्च होने की पुष्टि की गई है। लॉन्च की तारीख के पीछे संदेह यह है कि कार्ल पेई आमतौर पर लॉन्च की तारीख के बारे में चर्चा करना पसंद करते हैं ताकि प्रचार में लाया जा सके, लेकिन यूजर्स की क्वेरी के लिए इस तरह का एक सरल खुलासा आश्चर्यजनक होगा।

Amazon summer sale : Smartphones पर मिल रही है 5 बेहतरीन डील्स , जो आपको नहीं करनी चाहिए मिसAmazon summer sale : Smartphones पर मिल रही है 5 बेहतरीन डील्स , जो आपको नहीं करनी चाहिए मिस

Nothing Phone (1) के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

iPhone को टक्कर देने इस दिन लॉन्च होगा Nothing Phone (1), तारीख का हुआ खुलासा

हाल ही में आये लीक के अनुसार Nothing Phone (1) में 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ मिलेगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है जिसे एड्रेनो 642 GPU के साथ जोड़ा गया है। चिपसेट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस होगा। जबकि फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी और वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा।

Android के मुकाबले iOS को ज्यादा पसंद कर रहे है स्मार्टफोन यूजर्स , जाने क्यों ?Android के मुकाबले iOS को ज्यादा पसंद कर रहे है स्मार्टफोन यूजर्स , जाने क्यों ?

नथिंग फोन (1) के Key स्पेसिफिकेशन्स

- 6.43-इंच फुल-एचडी+ AMOLED 90Hz डिस्प्ले

- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर

अब 2 Airtel Broadband plans के साथ Netflix मुफ्त , जाने पूरी डिटेल्सअब 2 Airtel Broadband plans के साथ Netflix मुफ्त , जाने पूरी डिटेल्स

- 8GB RAM, 128GB स्टोरेज

- 4500mAh की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

- 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा

WhatsApp Feature: व्हाट्सएप ने पेश किया इमोजी रिएक्शन फीचर, जानें डिटेल्सWhatsApp Feature: व्हाट्सएप ने पेश किया इमोजी रिएक्शन फीचर, जानें डिटेल्स

- 32MP का सेल्फी कैमरा

- Android 12-आधारित नथिंग OS

वहीं, अगर हम कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें, तो नथिंग फोन (1) में बैक साइड यानी रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2MP का सेंसर है। तो सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिलायंस जियो ने पेश किये 4 नए प्रीपेड प्लान्स, मिलता है इस OTT प्लेटफॉर्म का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शनरिलायंस जियो ने पेश किये 4 नए प्रीपेड प्लान्स, मिलता है इस OTT प्लेटफॉर्म का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन

हालांकि Nothing Phone कंपनी ने इस पहले स्मार्ट फोन के बारे में कोई आधिकारिक फीचर्स और स्पेक्स की जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा अब देखा जाना यही होगा कि यह iPhone को कितना टक्कर देगा क्योंकि फाउंडर ने मार्च में कहा था कि Nothing Phone (1) ऐपल के आईफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nothing Phone (1) Launch Date Revealed, Know Expected Specs

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X