लॉन्च से पहले Nothing Phone (1) की प्री-बुकिंग की डिटेल्स हुई लीक

|

Nothing अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को 12 जुलाई को भारत में ग्लोबल लॉन्च इवेंट में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। वहीं अब आधिकारिक लॉन्च से पहले, नथिंग फोन (1) Flipkart पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। पॉपुलर टिपस्टर मुकुल शर्मा के एक ट्वीट के अनुसार, नथिंग फोन (1) भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से 2,000 रुपये की प्री-बुकिंग अमाउंट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। यानी जब यूजर्स फोन खरीदेंगे तो यह 2000 रुपये कम कर दिए जाएंगे। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

लॉन्च से पहले Nothing Phone (1) की प्री-बुकिंग की डिटेल्स हुई लीक

Nothing Phone (1) की प्री-बुकिंग की डिटेल्स हुई लीक

जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर नथिंग फोन 1 की प्री-बुकिंग डिटेल लीक की। टिपस्टर ने प्री-बुक का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि फोन में कई RAM और स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। जबकि यूजर्स फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से 2,000 रुपये के भुगतान पर प्री-बुक कर सकेंगे। हालांकि यह डिवाइस 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च के समय प्राइस में से यह 2000 रुपये कट कर दिए जाएंगे। टिपस्टर ने यह भी बताया कि नथिंग फोन (1) फोन 18 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस प्री-बुकिंग की डिटेल्स को कन्फर्म नहीं किया है।

Nothing Phone (1) के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

नथिंग फोन (1) सम्भवतः एंड्रॉइड पर आधारित ओएस पर रन कर सकता है और इसमें हुड के तहत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SoC होगा। वहीं हाल ही में आई एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस में 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कुछ अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन 6.55-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसमें नथिंग ईयर 1 TWS ईयरबड्स जैसा ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन होगा।

लॉन्च से पहले Nothing Phone (1) की प्री-बुकिंग की डिटेल्स हुई लीक

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है। जबकि फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखने वाली बात यही होगी कि क्या कार्ल पेई का पहला स्मार्टफोन दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ पायेगा या फ्लॉप होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nothing Phone (1) pre-booking details leaked ahead of launch

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X