TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
अभी हाल ही में चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने OnePlus 6T का नया थंडर पर्पल वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इस फोन का क्रेज मार्किट में देखते ही बन रहा है। महंगा होने की वजह से भले ही कुछ लोग अभी तक न ले पाए हो लेकिन इसे अपने साथ रखना हर कोई चाहता है। अगर आप भी इस शानदार स्मार्टफोन को अपने साथ कैरी करने का शौक रखते हैं तो यह बेहतरीन मौका है।
दरअसल वनप्लस और अमेजन अपनी साझेदारी की चौथी सालगिरह मना रही है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए वह एक खास तोहफा लेकर आई है। इस खास तोहफे के जरिए वनप्लस चाहने वाले बहुत सारे लोगों का फायदा हो सकता है। आइए आपको बताते हैं
सालों का भरोसा
दरअसल, वनप्लस ने अमेजन के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत वह हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन वनप्लस 6टी की खरीद पर ग्राहकों को कुछ स्पेशल ऑफर दे रही है। OnePlus 6T की यह ऐनिवर्सरी सेल 30 नवंबर से शुरू हो रही है और यह सिर्फ उन्हीं ग्राहकों के लिए मान्य होगी जो वनप्लस 6टी खरीदेंगे। इस सेल के तहत कंपनी वनप्लस 6टी पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक दे रही है। इसमें सिटीबैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को वनप्लस 6टी खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलेगा।
वनप्लस 6टी पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। जिन लोगों के पास वनप्लस है, अगर वे उसे वनप्लस 6टी के साथ एक्सचेंज करते हैं तो उसपर 3 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इस सेल के दौरान सिटीबैंक के कार्डधारक OnePlus 6T के 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 34,999 रुपये और 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरियंट को 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं सेल के दौरान वनप्लस 6टी के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अतिरिक्त लाभ
इस खास अवसर पर वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा, "यह हमारे लिए बेहद खास मौका है इस वजह से हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक भी इस मौके का लुफ्त उठाये। वनप्लस और अमेज़ॅन।in का ये चार साल का सफ़र का साथ शानदार रहा। हमने एक दुसरे पर भरोसा किया है जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है। अभी हमें बहुत आगे तक साथ जाना है। हम हमेशा अपने ग्राहकों को क्वालिटी प्रोडक्ट देते रहेंगे इस बात का प्रयास रहेगा। "
उन्होंने आगे कहा की यदि आप अपने पुराने आईफोन या एंड्रॉइड फोन से स्विच करने की योजना बना रहे हैं, तो निस्संदेह आपको उठाना चाहिए, इससे बेहतर आप्शन शायद ही मार्किट में कोई और हो। नए वनप्लस 6 टी पर सालगिरह की पेशकश सभी क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, oneplus।in और वनप्लस अनन्य ऑफ़लाइन स्टोर में मान्य है।
OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 6टी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 9।0 पाई पर काम करता है। 6टी में आपको 1080 x 2340 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6।41 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। बात करें कैमरे की तो नए वनप्लस 6टी में पिछले वनप्लस 6 वाला ही कैमरा सेटअप मिलता है। वनप्लस 6टी में रियर पर अपर्चर एफ/1।7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हैं। वहीं सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2।0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।
लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्दी गिज़बोट फेसबुक पेज