वनप्‍लस 3 में आने वाली दिक्‍कतें और उनके समाधान

वनप्‍लस 3 में आने वाली कुछ समस्‍याओं के समाधान के बारे में इस आर्टिकल में बताया जा रहा है।

By Aditi
|

अगर आप मिड-रेंज फ्लैगशिप के बारे में बात करें तो वनप्‍लस 3 काफी अच्‍छा ऑप्‍शन है। यूजर्स के बीच इसकी मांग भी अच्‍छी है। लेकिन कई यूजर्स को इसमें कुछ-कुछ दिक्‍कतें भी सामने आ रही हैं।

वनप्‍लस 3 में आने वाली दिक्‍कतें और उनके समाधान

हालांकि, इसमें सभी फीचर्स काफी एडवांस हैं जो कि एक यूजर्स को संतुष्‍ट करने के लिए पर्याप्‍त हैं लेकिन कुछ लोग इनके कई एक फीचर्स से खासे परेशान नज़र आ रहे हैं।

<strong>जियो की इस नई एप से करें अनलिमिटेड एचडी कॉल्स</strong>जियो की इस नई एप से करें अनलिमिटेड एचडी कॉल्स

अगर आप वनप्‍लस 3 यूजर हैं और आपको भी इस बारे में कुछ जानना है तो आर्टिकल को पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं वनप्‍लस 3 की पांच समस्‍याओं और उनके समाधान के बारे में:

ओवरहीटिंग की दिक्‍कत

ओवरहीटिंग की दिक्‍कत

कई लोगों को इस मॉडल में ओवर‍हीटिंग की दिक्‍कत झेलनी पड़ रही है। उनका कहना है कि जब भी वो इसे इस्‍तेमाल करते हैं तो अक्‍सर ये हीट करने लगता हैं। कई बार तो जेब में रखे-रखे ही गर्म हो जाता है।

समाधान:

#1 अगर आपके फोन में भी ऐसा है तो सबसे पहले डिवाइस को चार्ज न करें, अगर वो चार्ज हो रहा हो।

#2 इसके बाद डिवाइस को गर्म सतह या वातावरण से दूर रखें। जैसे कि धूप या किसी गर्म मशीन आदि के ऊपर से। कमरे के तापमान पर ही उसे रख दें।

#3 आप चाहें तो मोबाइल में फ्लिप कवर का इस्‍तेमाल करें। इससे फोन हीट कम होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

वाई-फाई का कनेक्‍ट न होना
 

वाई-फाई का कनेक्‍ट न होना

अगर आपको इस फोन में वाई-फाई कनेक्‍ट करने में दिक्‍कत आ रही है तो आप इन टिप्‍स पर ध्‍यान दें।

समाधान:

#1 सबसे पहले अपनी डिवाइस को रिस्‍टार्ट कर लें।

#2 इसके बाद दुबारा से कनेक्‍ट करें और पासवर्ड एंटर करें।

#3 डिवाइस का मैक एड्रेस चेक कर लें और सुनिश्चित कर लें कि राउटर उसे सपोर्ट कर रहा है।

लो- लेवल ऑडियो को इम्‍प्रुव करना

लो- लेवल ऑडियो को इम्‍प्रुव करना

अगर आपको इस फोन के ऑडियो लेवल को इम्‍प्रुव करना है तो आपको इन स्‍टेप्‍स को ध्‍यान में रखना होगा।

समाधान:

#1 फोन को ऑक्‍सीजन ओएस 3.2.6 में अपग्रेड करें।

#2 फोन को रिस्‍टार्ट करें।

#3 ऑडियो सही आ जाएगा।

पुश नोटिफिकेशन न आना

पुश नोटिफिकेशन न आना

अगर आप वनप्‍लस 3 के यूजर हैं और आपने पुश नोटिफिकेशन को अपने फोन में ऑन कर रखा है लेकिन फिर भी आपको ये नोटिफिकेशन नहीं अा रहे हैं तो इन स्‍टेप को फॉलो करें।

समाधान:

#1 फोन को ऑक्‍सीजन ओएस 3.2;6 में अपग्रेड करें।

#2 अब आप चेक करें कि आपने एप की सेटिंग्‍स में डू नॉट डिस्‍टर्ब पर चेक इन तो नहीं किया हुआ है। अगर ऐसा है तो आप इस सेटिंग को फॉलो करें और पुश नोटिफिकेशन को एक्टिव करें-

#3 Settings>Tapping on Sound and notification option>और अंत में क्लिक करें App Notifications पर और इसके बाद इसे ऑन कर दें।

अपने आप फोन को रिस्‍टार्ट हो जाना

अपने आप फोन को रिस्‍टार्ट हो जाना

क्‍या आपके फोन में अक्‍सर ऐसा होता है कि आपका फोन अपने आप रिस्‍टार्ट हो जाता है। ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ होता है। आप परेशान न हों, आपका फोन बिलकुल सही है। बस आपको इन स्‍टेप को फॉलो करना है।

समाधान:

#1 फोन को ऑक्‍सीजन ओएस 3.2;6 में अपग्रेड करें।

#2 फोन की बैट्री को बिल्‍कुल खाली हो जाने दीजिए। उसके 10 मिनट बाद उसे स्‍वीच ऑफ करके चार्जिंग पर लगा दें।

#3 अगर आपका जरूरी डेटा न हो तो फोन को रिसेट फैक्‍ट्री कर दें। इससे आपका फोन बिलकुल सही चलने लगेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 3 has very many problems in running. Here are the 5 most common problems, and how to get rid of them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X