वनप्लस 3 किलर फ्लैगशिप, इस कीमत में सबसे शानदार फोन!

By Agrahi
|

वनप्लस 3 ने मार्केट में कदम रख दिया है। कंपनी के इस फ्लैगशिप किलर में कमाल के फीचर्स और हार्डवेयर का कॉम्बिनेशन है। यह फ़ोन अपने सेगमेंट में काफी शानदार है। फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6जीबी की दमदार रैम है। साथ ही इसमें 64जीबी की स्टोरेज भी दी गई है।

 
वनप्लस 3 किलर फ्लैगशिप, इस कीमत में सबसे शानदार फोन!

मार्केट में फिर होगी 'फ्रीडम 251' की एंट्री, जानें कब मिलना शुरू होगा फोन!मार्केट में फिर होगी 'फ्रीडम 251' की एंट्री, जानें कब मिलना शुरू होगा फोन!

वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 27, 999 रुपए है। फोन में इन फीचर्स के अलावा कुछ खास फीचर्स भी हैं। जो कि इस कीमत में काफी शानदार है।

10 सुपर कूल ट्रिक्स: अब व्हाट्सएप होगा और भी बेहतर10 सुपर कूल ट्रिक्स: अब व्हाट्सएप होगा और भी बेहतर

हम यहाँ आपके लिए लेकर आए हैं वनप्लस 3 के 5 ऐसे हिडन फीचर्स जो कि हर कोई अपने फोन में चाहता है।

#1

#1

फोन में कैमरे की जरुरत सबसे ज्यादा पड़ती है। कभी जल्दी में कैमरा ओपन करना हो तो? तो इसके लिए आपको वनप्लस 3 में होमस्क्रीन पर डबल टैप करना है या फिर आप lock key पर कहीं से भी डबल क्लिक कर सकते हैं, आपका कैमरा ओपन हो जाएगा।

#2

#2

यूजर फोन में अपने हिसाब से एप्स आइकॉन का साइज़ होम स्क्रीन के लिए सेट कर सकते हैं।

#3
 

#3

इस फोन में एक कमाल का जेश्चर है। यूजर स्क्रीन के ऊपर हाथ वेव करने मात्र से सभी नोटिफिकेशन देख सकता है, साथ ही आपको टाइम भी दिख जाएगा।

#4

#4

फोन की सेटिंग्स में आप वेक अप स्क्रीन विद डबल टैप को एडजस्ट कर सकते हैं। इससे आपको फोन का इजी एक्सेस मिलेगा।

#5

#5

यूजर इस फोन में कैपसिटिव कीज़ को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। फोन की होम की काफी बड़ी है, इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इसके अलावा इसमें दो हिडन कैपसिटिव कीज़ भी हैं। एक बैक की है और अन्य मल्टीटास्किंग की है। आप इन्हें डिसएबल और इनेबल कर सकते हैं अपनी सहूलियत के हिसाब से।

 
Best Mobiles in India

English summary
oneplus 3 : 5 cool and hidden features of this killer flagship.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X