वनप्‍लस 3 की ट्रिक्‍स और टिप्‍स

|

वनप्‍लस 3 स्‍मार्टफोन को भारत में 24 जून से 27,999 रूपए में अमेज़न पर बिक्री के लिए रखा गया।

वनप्‍लस 3 की ट्रिक्‍स और टिप्‍स

2016 के कुछ सर्वश्रेष्‍ठ फोन में से इसे एक माना गया है जो कि यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।

एलजी का 19,990 रु का फोन लॉन्च, क्या इसके साथ मिलेगा रिलायंस जियो सिम?एलजी का 19,990 रु का फोन लॉन्च, क्या इसके साथ मिलेगा रिलायंस जियो सिम?

गिजबॉट के इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के कुछ ट्रिक्‍स और टिप्‍स को बताएंगे, जो कि निम्‍न प्रकार हैं:

टिप - 1

टिप - 1

इस फीचर में आप कैमरे को मैनुअल मोड में सेट करके उसकी सेटिंग अपने हिसाब से कर सकते हैं।

टिप - 2

टिप - 2

आप कैमरे को हैंडल करने के लिए वॉल्‍यूम की का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

टिप - 3

टिप - 3

आपको बॉटम में जाना होगा और वहां पर स्‍वैप बटन का ऑप्‍शन होगा।

टिप - 4

टिप - 4

समान मेन्‍यू ऑप्‍शन में, आप किसी भी एक्‍शन को डबल टैप पर सेट कर सकते हैं, इससे आपको फुल सिक्‍योरिटी रहेगी कि कोई भी काम चूक से नहीं होगा।

टिप - 5

टिप - 5

इस फोन की यूएसपी यह फीचर है जिसकी मदद से आप अपने फोन को फास्‍ट तरीके से रन कराते हैं और इसके फीचर्स का लाभ उठाते हैं।

टिप - 6

टिप - 6

स्‍वाइप अप करने से आपके सामने गूगल आ जाएगा और स्‍वाइप डाउन करने से आपके सामने नोटिफिकेशन खुलकर आ जाएगा।

टिप - 7

टिप - 7

अगर आप नोटिफिकेशन को रिअरेंज करना चाहते हैं तो टाइल्‍स को ड्रेग/ट्रॉगल करना होगा।

टिप - 8

टिप - 8

इस फोन में नोटिफिकेशन पैनल में नाइट मोड़ ऑप्‍शन उपलब्‍ध है जिससे रात में फोन को हैंडल करना आसान हो जाता है।

टिप - 9

टिप - 9

अगर आप किसी टॉग्‍गल को नोटिफिकेशन पैनल पर सामने देखना चाहते हैं तो उसे सेटिंग में जाकर कुछ देर के लिए प्रेस करें, वो वहां मूव हो जाएगा।

टिप - 10

टिप - 10

सेटिंग में जाकर डिस्‍प्‍ले सेटिंग में जाएं और वहां से आप पूरी स्‍क्रीन को सेट कर सकते हैं। ऐसा हर डिवाइस में किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oneplus is back with another killer flagship - the Oneplus 3. The phone has been launched in India at a price of Rs. 27,999. and is available on Amazon India from June 24th, 2016 in India. If you're hunting for OnePlus 3 tips and tricks that will help you unlock the potential of your gorgeous smartphone, you're in the right place.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X