वनप्लस 5 की लिस्टिंग में सामने आए फीचर्स और कीमत

वनप्लस 5 स्मार्टफोन ऑनलाइन साईट पर लिस्ट किया गया है, फोन की कीमत और फीचर्स सभी जानकारी है यहां।

By Agrahi
|

अपने धांसू स्मार्टफोन के लिए वनप्लस स्मार्टफोन कंपनी बेहद नाम कम रही है। मिड रेंज में पेश हुए कंपनी के फोन सीधे हाई एंड स्मार्टफोन को टक्कर देते हैं। खबरों की मानें तो वनप्लस जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इस फोन को वनप्लस 5 नाम दिया जा रहा है।

 
वनप्लस 5 की लिस्टिंग में सामने आए फीचर्स और कीमत

पिछले कुछ समय से वनप्लस 5 स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारे में कई खबरें आई हैं। अपने स्मार्टफोन के किलर फीचर्स के चलते पहले ही वनप्लस कंपनी को काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। अब लगता है नए वनप्लस 5 से कंपनी एक बार फिर अपनी दमदार दावेदारी पेश करेगी।

कंपनी के पहले लॉन्च हुए वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन पॉवर बैक परफॉरमेंस देने वाले हैं। हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर व अन्य फीचर सभी तरह से ये दोनों फोन कमाल के रहे हैं। इनकी खास बात है कि यह कीमत में फीचर्स के मुकाबले काफी कम है।

यानी कि कम कीमत में यदि आप बेहतर परफॉरमेंस चाहते हैं तो वनप्लस के स्मार्टफोन एक बेहतर ऑप्शन होंगे। खैर यहां हम बात वनप्लस 5 की कर रहे हैं, जो इस वक़्त सबसे अधिक चर्चाओं में है। फोन के बारे में लेटेस्ट लीक से पता चला है कि यह फोन एक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से फोन के फीचर्स पता चलते हैं, साथ ही फोन की कीमत भी इसमें दी गई है।

वनप्लस 5 की ये होगी कीमत!

वनप्लस 5 की ये होगी कीमत!

ऑनलाइन रिटेलर ओप्पोमार्ट ने वनप्लस के नए स्मार्टफोन वनप्लस 5 को लिस्ट किया है। इस लिस्टिंग में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन आदि की पूरी जानकारी दी गई है। इसके अलावा जो खास जानकारी मिली है वो है फोन की कीमत की। लिस्टिंग में वनप्लस 5 की कीमत $499 रखी गई है जो कि 29,000 रुपए है।

ब्लैक वैरिएंट

ब्लैक वैरिएंट

इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन की जो तस्वीरें दी गई हैं इसमें वनप्लस 5 का ब्लैक वैरिएंट फोन दिखाया गया है। साथ ही फोटो में यह देखा जा सकता है कि यह फोन डूअल लेंस रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। हो सकता है कि फोन का फाइनल हार्डवेयर रिपोर्ट्स में दिए गए लीक्स से अलग हो।

फोन में ये हो सकते हैं स्पेसीफिकेशन
 

फोन में ये हो सकते हैं स्पेसीफिकेशन

वनप्लस 5 की इस लिस्टिंग में फोन से स्पेसीफिकेशन भी दिए गए हैं। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 835 एसओसी प्रोसेसर दिया है। फोन में 6जीबी रैम और 64जीबी व 128जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा।

डूअल लेंस कैमरा

डूअल लेंस कैमरा

अपने कैमरा टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाते हुए वनप्लस इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में डूअल कैमरा दे सकता है, यह तो फोन के लगभग हर लीक में कहा भी गया था। इस लिस्टिंग से भी कुछ ऐसा ही पता चलता है। फोन में 12एमपी का डूअल लेंस कैमरा और सेल्फी के लिए 8एमपी फ्रंट कैमरा हो सकता है।।

8जीबी रैम वैरिएंट भी हो सकता है लॉन्च

8जीबी रैम वैरिएंट भी हो सकता है लॉन्च

कंपनी का वनप्लस 3 स्मार्टफोन उन पहले स्मार्टफोन्स में से एक था जो 6जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ था। अब नया स्मार्टफोन वनप्लस 5 उन पहले स्मार्टफोन में से होगा जो 8जीबी रैम के साथ आएंगे। हालाँकि इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है, यह रुमर है कि फोन 8जीबी रैम के साथ आ सकता है।

जून में हो सकता है लॉन्च

जून में हो सकता है लॉन्च

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 5 स्मार्टफोन जून की शुरुआत में मार्केट में एंट्री ले सकता है। यह जानकरी वीबो यूज़र्स के जरिए दी गई है, जिन्होंने कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन भी कन्फर्म किए थे।

सीईओ ने किया था कन्फर्म

सीईओ ने किया था कन्फर्म

कुछ ही दिनों पहले वनप्लस के सीईओ ने यह जानकारी दी थी कि वनप्लस 5 स्मार्टफोन पर काम चल रहा है। हालाँकि इससे यह साफ़ नहीं हुआ कि यह नया फ्लैगशिप है या नहीं, लेकिन नया फोन आ रहा है यह कन्फर्म हुआ है।

ये स्मार्टफोन भी हैं चर्चाओं में

ये स्मार्टफोन भी हैं चर्चाओं में

वनप्लस 5 की ही तरह नोकिया का स्मार्टफोन नोकिया 9 भी चर्चाओं में है। इस स्मार्टफोन को लेकर भी काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। लीक्स की मानें तो नोकिया 9 एक हाई एंड स्मार्टफोन हो सकता है। जो कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 की टक्कर में होगा। यह फोन 5.5 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 6जीबी रैम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम8998 प्रोसेसर है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन के भी इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन में एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। फोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले और ऑक्टा कोर 2.9 GHz कॉर्टेक्स ए53और क्वाड कोर 2.1 GHz कॉर्टेक्स ए57 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 6/8 जीबी की रैम होगी। फोन की इंटरनल मैमोरी 64/128 जीबी होगी।

श्याओमी एमआई 6 प्लस

श्याओमी एमआई 6 प्लस

श्याओमी का यह स्मार्टफोन भी काफी चर्चाओं में है, उम्मीद है कि यह इस साल लॉन्च होगा। इस फोन में 5.7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन एंड्रायड के लेटेस्ट नॉगट ओएस पर काम करता है। इसमें 4/6 जीबी रैम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा।

एपल आईफोन 8 प्लस

एपल आईफोन 8 प्लस

एपल भी अपने आने वाले फोन को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। फोन में 5.8 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर और 4जीबी रैम एपल ए11 प्रोसेसर है। फोन की स्टोरेज 256जीबी की है। इस फोन में 12एमपी का में कैमरा होगा और 7 एमपी का फ्रंट कैमरा होगा।

आईफोन 8

आईफोन 8

एपल आईफोन 8 iOS 10 पर काम करेगा। इसमें 5.0 इंच का OLED डिस्प्ले और 4जीबी की रैम होगी। फोन में ए10 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसका स्टोरेज 32जीबी/128जीबी/256जीबी स्टोरेज होगी।

ओप्पो फाइंड 9

ओप्पो फाइंड 9

ओप्पो का यह स्मार्टफोन फाइंड 9 भी एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कहा जा रहा है कि इस फोन में 5.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम एमएसएम8998 स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है।

मोटोरोला मोटो जी2 फ़ोर्स

मोटोरोला मोटो जी2 फ़ोर्स

मोटोरोला मोटो जी2 फ़ोर्स एंड्रायड 7.1 नॉगट ओएस के साथ आएगा। इसमें 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। इस फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर 4जीबी रैम होगी। इस फोन का रियर कैमरा 13 एमपी और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा होगा।

एचटीसी यू

एचटीसी यू

एचटीसी का यह फोन भी एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। 4जीबी रैम के साथ यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 एज

सैमसंग गैलेक्सी एस8 एज

एंड्रायड 7.0 नॉगट और 5.7 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ यह फोन भी इस लिस्ट में है। फोन में 6जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 5 listing reveals price and complete specs ahead of June launch. Read more detail about this phone, price, specification and launch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X