आ गया नया वैरियंट, सोने के रंग में रंगा वनप्‍लस 5

By Rahul
|

वनप्‍लस का नया स्‍पेशल एडीशन आ गया है जो 9 अगस्‍त से अमेज़न पर मिलना शुरु हो जाएगा। नया वन प्‍लस 5 Gold वैरियंट में 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। बाजार में मौजूद मिड नाइट ब्‍लैक और स्‍लेट ग्रे मॉडल के थोड़ा सा अलग स्‍पेशन एडीशन में सामने की ओंर व्‍हाइट फिनिश दी गई है।

आ गया नया वैरियंट, सोने के रंग में रंगा वनप्‍लस 5

वनप्‍लस गोल्‍ड कलर मॉडल देखने में वनप्‍लस 3 और 3टी के गोल्‍ड वर्जन की तरह लगता है, नया गोल्‍ड कलर एडीशन 32,999 रुपए में अमेज़न और oneplusstore.in से 9 अगस्‍त 12 बजे के बाद से खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा दिल्‍ली और बेंगलूरु में बने वनप्‍लस के एक्‍सपीरियंस स्‍टोर में जाकर नए वैरियंट को बुक भी किया जा सकता है ।

नए वैरियंट को लेकर वनप्‍लस का कहना है ये अपने पिछले मॉडल के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्‍यादा फाइन है, फोन में गोल्‍ड की कोटिंग करने में लगभग 180 दिनों का समय लगा ताकि इसमें परफेक्‍ट फिनिश दी जा सके। सबसे पहले इसके लिए डायमंड कटर की मदद से एल्‍यूमीनियम को काटा गया इसके बाद सैंडब्‍लास्‍ट और पॉलिश से फिनिश दी गई, साथ ही इसके प्रोसेस के दौरान कर एक सेकेंड इसकी गुणवक्‍ता पर असर डालता है जिसे काफी ध्‍यान से किया गया है।

पढ़ें: भारत में कहां-कहां है OnePlus Service Centre ?

वनप्‍लस 5 में दिए गए फीचर
5.5 इंच की फुल एचडी एमोल्‍ड स्‍क्रीन
1080×1920 रेज्‍यूलेशन सपोर्ट
स्‍नेपड्रैगन 835 ऑक्‍टाकोर चिपसेट
6 जीबी रैम, 64 जीबी स्‍टोरेज
8 जीबी रैम, 128 जीबी सटोरेज
एड्रीनो 540 जीपीयू

कैमरा फीचर
ड्युल कैमरा सेटअप
16 मेगापिक्‍सल सेंसर - Sony IMX398
20 मेगापिक्‍सल सेंसर- Sony IMX350

दूसरे फीचर
एंड्रायड 7.1.1 नॉगट, ऑक्‍सीजन बेएस 4.5
ड्युल नैनो सिम
3,300 एमएएच बैटरी
डेश चार्जिंग सपोर्ट
5.0 ब्‍लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, 4जी

Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has officially announced the Soft Gold variant of the OnePlus 5. The catch? It will only be available in limited units in one configuration.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X