वनप्लस 6 राउंडअप : जानें इसके फीचर्स, स्पेक्स और कीमत

By Arunima Mishra
|

वनप्लस अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च की तारीख के पास आने के साथ ही, इंटरनेट पर आने वाले फोन की तस्वीरें सामने आने की खबरें आ रही हैं, क्योंकि वनप्लस 6 एप्पल को टक्कर देगा इसीलिए शायद इस फ़ोन का सबको बेसब्री से इंतज़ार है।

आज हम इस आर्टिकल इस फ़ोन के स्पेसिफिकेश, फीचर्स और प्राइस के बारे में बात करेंगे। आइये जानते हैं वनप्लस 6 के राउंडअप में इसकी कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में सबकुछ।

वनप्लस 6 राउंडअप : जानें इसके फीचर्स, स्पेक्स और कीमत

हार्डवेयर

हार्डवेयर

ऐसा कहा जा रहा है कि लॉन्च होने वाले OnePlus 6 में सबसे अच्छा प्रोसेसर होगा जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा। यही नहीं इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनटरनल स्टोरेज दी गयी होगी। इसके साथ यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। जिसके एक साल होने पर यह अपग्रेड होकर Android P कर दिया जाएगा। इससे न सिर्फ इस की स्पीड अच्छी होगी बल्कि यह और फ़ोन से अलग होगा।

स्क्रीन

स्क्रीन

वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो होगा। यही कारण है कि वनप्लस 6 का AMOLED पैनल देखने में खूबसूरत है। इसकी 6.2 इंच का डिस्प्ले आपको सबसे बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव कराएगा। फोटो में दिखाया गया है कि डिवाइस में ग्लास बॉडी डिजाइन और बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ छह सेकेंड के वीडियो में "स्पीड अप योर एक्सपीरियंस विद जैस्चर" टैग लाइन दी गयी है। जिसमें नंबर 6 और अलग अलग स्वाइप जैस्चर दिखाया गया है। जिससे यह पता लग रहा है कि आने वाले वनप्लस 6 को आप बिलकुल नए रूप में पाएंगे।

यूनीक कलर के साथ प्रीमियम डिजाइन

यूनीक कलर के साथ प्रीमियम डिजाइन

स्मार्टफोन की एक तस्वीर इंटरनेट पर दिखी है जिसमें फोन को करीब से देखा जा सकता है। नई तस्वीर को किसी लीक में साझा नहीं किया गया है बल्कि इसे आधिकारिक सोर्स द्वारा जारी किया गया है। वनप्लस ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर आने वाले फोन की तस्वीर पोस्ट की है। इस ट्वीट में वनप्लस 6 के रियर पैनल वाली एक तस्वीर को टैगलाइन 'More immersion in a refined form factor. Are you ready for the #OnePlus6?' के साथ साझा किया गया है। इस इमेज से पता चलता है कि फोन के रियर पर, एक रियर कैमरा सेटअप के साथ एक गोल फिंगरप्रिंट सेंसर और वनप्लस ब्रैंडिंग है। कैमरा पिछले वनप्लस 5टी की तरह ही वर्टिकल डिज़ाइन के साथ आता है। फोन के बांयें हिस्से में वॉल्यूम रॉकर बटन और ट्रडिशनल स्लाइडर बटन मौज़ूद हैं। स्मार्टफोन के ऊपर व नीचे की तरफ एंटीना लाइंस हैं। डिवाइस देखने में पतला लगता है और स्मूथ फिनिश के साथ आता है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि OnePlus 6 में एक स्क्रीन नॉच होगी जैसी कि iPhone X में दी गई है।

Oneplus 5T में क्या है खास, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
3.5 मिमी हेडफोन जैक

3.5 मिमी हेडफोन जैक

वनप्लस 6 में 3.5 मिलीमीटर का इयरफोन जैक दिया जाएगा। इसके साथ वनप्लस 6 में आप कोई भी स्टैंडर्ड ईरफ़ोन के साथ वायरलेस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की इसमें खास क्या है। खास है कि बहुत कम फ़ोन ऐसे होने हैं जिन में यह दोनों फीचर्स होते हैं। जो इसे इस्तेमाल करना और भी आसान बना देता हैं।

रीवैम्प डुएल लेंस कैमरा और बैटरी

रीवैम्प डुएल लेंस कैमरा और बैटरी

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें सोने इमेज सेंसर के साथ एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि इस बार फोन में बड़ी बैटरी यानी 3,500mAh की बैटरी मिल सकती है। इससे फ़ोन की बैटरी लाइफ में सुधार देखने को मिलेगा।

लॉन्च की तारीख

लॉन्च की तारीख

लॉन्च की तारीख की बात करें तो, रिपोर्ट से पता चलता है कि फोन को अप्रैल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में ज़्यादा जानकारी वनप्लस द्वारा किसी आधिकारिक टीज़र या इनवाइट जारी करने पर ही उपलब्ध होगी। गौर करने वाली बात है कि गिज़्मोचाइना ने इससे पहले वनप्लस 6 को मार्च 2018 में लॉन्च किए जाने का अनुमान लगाया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वही वनप्लस के CEO Pete Lau ने खुलासा किया था कि वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टपोन में आगे की तरफ सेल्फी कैमरे के साथ एक फ्रंट-फेसिंग नॉच होगी। इसके साथ 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (तकरीबन 34,200 रुपए) और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 3,799 युआन (करीब 39,300 रुपए) हो सकती है। वहीं 256GB इंटरनल मैमोरी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 45,600 रुपए) हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
You just can't afford to miss these details if you are a true OnePlus fan and cannot wait for OnePlus 6 to see the light of the day. So let's get started.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X