OnePlus 6T को सबसे कम दाम में खरीदने का मौका

|

साल 2018 में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस कंपनी काफी लोकप्रिय रही। कंपनी ने 2018 में दो दमदार स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा। जिसमें OnePlus 6 और OnePlus 6T स्मार्टफोन शामिल थे। बता दें, कंपनी ने न्यू प्रमोशनल कैंपेन "March Madness" को की पेशकश की है। इस कैंपेन को 17 मार्च तक चलाया जाएगा।

OnePlus 6T को सबसे कम दाम में खरीदने का मौका

अगर आप इस कैंपेन के बारें में नहीं जानते हैं तो बता दें, कि प्रमोशनल कैंपेन के चलते जो यूजर्स Oneplus 6T स्मार्टफोन को प्रीपेड पेमेंट कर खरीदेंगे, उन्हें 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक को अमेजन Pay बैलेंस के रूप में दिया जाएगा। इतना ही नहीं, कंपनी अपने यूजर्स को Axis बैंक डेबिक और क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI बनवाने पर भी 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रही है। वनप्लस ने इस कैंपेन के चलते एक्सचेंज ऑफर को भी पेश किया है। जिसके चलते अगर आप कोई पुराना स्मार्टफोन नए वनप्लस 6T के साथ एक्सचेंज करते हैं तो आपको 11460 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Oneplus 6 और 6T के लिए आएगा नया सोफ्टवेयर अपडेटयह भी पढ़ें:- Oneplus 6 और 6T के लिए आएगा नया सोफ्टवेयर अपडेट

कंपनी के ऑफर्स

कंपनी ने इस ऑफर को अमेजन इंडिया और OnePlus.in पर ही उपलब्ध कराया है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन को भी पेश किया है। बता दें, वनप्लस ने 2000 रुपये की कीमत वाला मोबाइल डेमेज प्रोटेक्शन प्लान भी फ्री दे रही है।

यह भी पढ़ें:- iPhone को OnePlus 6T में बदलने का अब सबसे शानदार मौकायह भी पढ़ें:- iPhone को OnePlus 6T में बदलने का अब सबसे शानदार मौका

अगर आप एक जियो यूजर्स हैं तो बता दें, कंपनी स्मार्टफोन की खरीद पर 5,400 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। जिसे 150 रुपये कीमत के 36 रीचार्ज वाउचर के रूप में दिया जाएगा। इन सभी ऑफर्स को मिलाकर देखें तो कंपनी अपने Oneplus 6T स्मार्टफोन पर पूरे 19,860 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

OnePlus 6T फीचर्स

OnePlus 6T स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ आता है। हैंडसेट में 6.41-inch की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वहीं, स्मार्टफोन में Snapdragon 845 octa-core SoC के साथ 256जीबी रैम और 10जीबी तक की रैम दी गई है। वनप्लस कंपनी अब अपने वनप्लस 7 पर काम कर रही है। जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese Smartphone Maker OnePlus Company is very popular in the year 2018. The company launched two powerful smartphones in the market in 2018. Including OnePlus 6 and OnePlus 6T smartphones Let us know, the company has offered the new promotional campaign "March Madness". This campaign will be run until March 17.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X