भारतीय बाजार में यूजर्स की पहली पसंद OnePlus

|

वनप्लस ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपना नाम काफी आगे बढ़ा दिया है। वनप्लस एक प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता है। वनप्लस ने अपने यूजर्स का दिल हमेशा जीता है। वहीं, कंपनी अपने यूजर्स को अपनी उत्पाद विकास रणनीति के मामले में हमेशा सेंटर में रखती है। वनप्लस कंपनी का हर एक प्रोडक्ट आधुनिक दुनिया के तकनीकी-समझदार मोबाइल यूजर्स की मांगों को पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया जाता है।

भारतीय बाजार में यूजर्स की पहली पसंद OnePlus

इतना ही नहीं, कंपनी केवल चार वर्षों की अवधि में इनोवेशन और परप्रोर्मेंस का सही मिश्रण लाकर भारतीय स्मार्टफोन बाजार को जीतने में कामयाब रही है। जो आज के समय आसान बात नहीं है। कंपनी के स्मार्टफोन काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं लोग वनप्लस स्मार्टफोन को अपनी पसंदीदा स्मार्टफोन की लिस्ट में भी शामिल कर रहे हैं। कंपनी ने लगातार बढ़ते भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में अग्रणी ब्रांड के रूप में ताज पहन लिया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के नए विश्लेषण के अनुसार, प्रीमियम स्मार्टफोन शिपमेंट क्यू 3 2018 के दौरान तीसरी तिमाही चोटी पर पहुंच गया।

फ्रंट लीडिंग कर रही कंपनी

फ्रंट लीडिंग कर रही कंपनी

बता दें, नए रिपोर्ट की बात जाए तो वनप्लस, सैमसंग और एप्पल कंपनी कुल प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में 83% के लिए जिम्मेदार हैं। प्रिमियम स्मार्टफोन की दुनिया में लिडिंग ब्रांड बनाने का खास कारण वनप्लस का OnePlus 6 स्मार्टफोन है। जिसने यूजर्स के दिल में कंपनी के लिए खास जगह बनाई है। बता दें, OnePlus 6 स्मार्टफोन लॉन्च के सिर्फ पांच महीनों में कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला फ्लैगशिप मॉडल बन गया है। फोन को सोशल मीडिया के साथ-साथ लोगों के काफी अच्छे फीडबैक मिलें। जिसके चलते ब्रांड और स्मार्टफोन दोनों ने काफी सफलता हासिल की।

शानदार मार्केटिंग

शानदार मार्केटिंग

वनप्लस अपने किसी भी डिवाइस लॉन्चिंग से पहले की गई शानदार मार्केटिंग के लिए जाना जाता है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों में शानदार मार्केटिंग के साथ पेश करती है। कंपनी अपना कोई भी डिवाइस लॉन्च होने से पहले ऐसा वातावरण पैदा कर देती है जिससे हर चर्चा में डिवाइस का जिक्र शामिल हो जाता है। कंपनी अपने पहले डिवाइस को बेहतरीन तरीके से मार्केटिंग करने के लिए जानी जाती है। अब यह व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है कि वनप्लस हमेशा एक उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड रहा है। जो समझौता किए बिना स्मार्टफोन बनाने में विश्वास रखता है। यूजर्स वनप्लस पर आंख बंद करके भरोसा करने के लिया तैयार है। यही वजह है कि वनप्लस के पास बाकी कंपनियों से काफी ज्यादा फैन बेस है।

ऑफलाइन उपलब्धता का विस्तार

ऑफलाइन उपलब्धता का विस्तार

कंपनी ने अपने ब्रांड को और भी भरोसेमंद बनाने के लिए एक और कदम बढ़ाया है। जिसके चलते कंपनी अब ऑनलाइन दुनिया के साथ-साथ ऑफलाइन दुनिया में भी अपना पैर जमा रही है। बता दें, वनप्लस ने रिलायंस डिजिटल के साथ हाथ मिला लिया है। जिसके चलते ग्राहक वनप्लस के प्रोडक्ट्स को काफी करीब से अनुभव कर सकेंगे और उसपर भरोसा कर सकेंगे। नई साझेदारी के चलते ग्राहकों के पास सुविधाजनक रूप से पास के स्टोर पर वनप्लस उत्पादों का अनुभव करने के लिए अब व्यापक ऑफ़लाइन ऑपशन होंगे। वनप्लस ने यह भी घोषणा की है कि OnePlus 6T लॉन्च होने के दो दिन बाद 2 नवंबर, 2018 को देश के 12 स्थानों में 9 शहरों में पॉप-अप आयोजित किए जाएंगे। कंपनी पॉप-अप की परंपरा को OnePlus 6T के साथ जारी रखेगी। जिसे कंपनी के पहले डिवाइस लॉन्च के बाद शुरू किया गया था। यह पॉप-अप यूजर्स को डिवाइस को एक्सपिरियंस करने और खरीदने से पहले वनप्लस टीम के साथ बातचीत करने की अनुमति देगा।

एक नए फ्लैगशिप फोन का इंतजार

एक नए फ्लैगशिप फोन का इंतजार

वनप्लस काफी समय से इंतजार किए जा रहे स्मार्टफोन OnePlus 6T का अनावरण करने के लिए काफी हद तक तैयार है। बता दें, फोन को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन की बात करें तो इसमें एक स्नैपड्रैगन 845 एसओसी होगा। साथ ही फोन में काफी बड़ी इमर्सिव डिस्प्ले होगी। जो एक टॉप-मल्टीमीडिया एक्सपिरियंस देगी। जिसकी सबसे बड़ी वजह फोन में वाटर ड्रॉप नॉच के साथ बैजल-लैस AMOLED डिस्प्ले है। फोन में Futuristic स्क्रीन अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन में काफी बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी एक पॉपुलर डैश चार्ज का नया वर्जन भी पेश करेगी। ग्राहक 1,000 रुपये के ई-गिफ्ट कार्ड खरीदकर Amazon.in पर OnePlus 6T की प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को OnePlus 6T की खरीद पूरी होने पर अमेजन पे बैलेंस में 500 रुपये के साथ 1490 रुपये के वनप्लस के नए टाइप-सी बुलेट इयरफ़ोन दिए जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has enhanced its name in the world of smartphones. The company has been crowned as the leading brand in the constantly growing Indian Premium Smartphone segment. According to new analysis of Counterpoint Research, premium smartphone shipments Q3 reached the third quarter peak during 2018.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X