OnePlus Mini के फीचर्स लीक, 5 इंच डिस्प्ले के साथ होगापावरफुल प्रोसेसर

By Super
|

मीडिया रिपोर्ट की माने तो वनप्लस वन बाजार में जल्द ही अपना नया मोबाइल लॉन्च कर सकती है। gforgames वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी द्वारा अपना अगला स्मार्टफोन वनप्लस मिनी या वनप्लस एक्स नाम से नवंबर या दिसंबर महीने में 250 डॉलर यानि लगभग 15792 रुपए में लॉन्च करेगी।

Gizmochina की माने तो इसी महीने वनप्लस का यह नया मोबाइल चीन में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन वनप्लस 2 से अधिक पावरफुल होंगे।

पढ़ें: अपने बोरिंग गूगल को बना दीजिए इंट्रस्टिंग!

OnePlus Mini के फीचर्स लीक, 5 इंच डिस्प्ले के साथ होगापावरफुल प्रोसेसर

आपको बता दें कि रिपोर्ट में मोबाइल की स्पेसिफिकेशन्स इस प्रकार दी गई:

प्रोसेसरः इस मोबाइल में मीडिया टेक Helio (MT6795T) SoC प्रोसेसर या क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर हो सकता है।
रैमः इसमें 2 जीबी रैम होगी।
डिस्प्लेः इसमें 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले होगा। स्क्रीन के प्रोटेशन के लिए 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 या 4 होगा।
इंटरनल मेमोरीः मोबाइल में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी हो सकती है जिसे माइक्रो एसडी काॅर्ड से बढ़ाया जा सकेगा।
बैटरीः 3000 एमएएच पावर की बैटरी होगी।
कनेक्टिविटीः क्विक चार्ज 2.0, यूएसबी टाइप सी कनेक्टर, एफएफ रेडियो, MT6630 वायरलेस SoC, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी चिप होगा।
अन्य फीचर्सः फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल रियर कैमरा, 1.2W फ्रंट स्पीकर, IR ब्लास्टर आदि फीचर्स भी हो सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
A new report by gforgames now reveals some more alleged details about the OnePlus X aka OnePlus mini.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X