OnePlus ने भारतीय बाजार में पूरी तरह से छाप छोड़ने के लिए बनाया नया प्लान

|

आज के समय में वनप्लस का नाम काफी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। वनप्लस अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। बता दें, अब कंपनी भारत में मजबूती से जगह बनाने के लिए Reliance Digital के साथ हाथ मिलाने जा रही है। Reliance Digital को भारत की नंबर 1 और सबसे तेज़ी से बढ़ रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक चेन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वनप्लस और Reliance Digital भारत में मोबाइल सेक्शन में क्रांति लाने के लिए तैयार हैं।

OnePlus ने भारतीय बाजार में पूरी तरह से छाप छोड़ने के लिए बनाया नया प्लान

रिलायंस डिजिटल के ऑफलाइन चैनल पार्टनर बनने से यूजर्स को अब वनप्लस के स्मार्टफोन्स और प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन खरीदने का बेहतरीन मौका मिल गया है। वहीं इसकी मदद से अब यूजर्स को ऑफलाइन कैंपन और डिस्काउंट्स का भी फायदा मिलेगा। कई बार ऐसा होता है कि कई ब्रांड्स में हमें सामान ऑफलाइन और ऑनलाइन अलग-अलग कीमत में बेचा जाता है, लेकिन रिलायंस डिजिटल के चलते वनप्लस के सभी स्मार्टफोन को समान कीमत में बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Oneplus 6T की लॉन्च तारीख का हुआ खुलासा, कुछ फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरानयह भी पढ़ें:- Oneplus 6T की लॉन्च तारीख का हुआ खुलासा, कुछ फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें, इसके अलावा यूजर्स को रिलायंस डिजिटल स्टोर द्वारा किए जा रहे प्रमोशन कैंपेन से काफी फायदा पहुंचेगा। बता दें, नई साझेदारी कंपनी की भौतिक उपस्थिति को पॉवर देगी, जिससे ब्रांड दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में कई टचपॉइंट्स के माध्यम से तेजी से बढ़ते यूजर्स आधार को पूरा कर सकेगा।

लोगों से ज्यादा होगा जुड़ाव

लोगों से ज्यादा होगा जुड़ाव

वनप्लस कंपनी यह अच्छी तरह जानती है कि उनका युवा, तकनीकी उत्साही लोगों से जुड़ना काफी जरुरी है, जिन्हें वनप्लस के प्रोडक्ट्स का अनुभव करने का मौका नहीं मिला है। वनप्लस की रिलायंस डिजिटल के साथ साझेदारी भारत में सभी उम्र के लोगों से एक कनेक्शन बनाने में मदद करेगी। वहीं, नई साझेदारी भारतीय बाजार में कंपनी के रिटेल फुटप्रिंट में 50 प्रतिशत तक पहुंच सुनिश्चित करेगी। कंपनी लखनऊ, मैंगलोर, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, मोहाली और कोयंबटूर जैसे शहरों में भी अपने बिजनेस को फैलाने की तैयारी में जुटा हुआ है। वनप्लस की यह ऑफलाइन तकनीक से भारतीय जनता बेहतर तरीके से समझ पाएगी। जिससे उन्हें इस उभरते ब्रांड पर और भी कई ज्यादा भरोसा हो सकता है। जिससे स्पष्ट है कि कंपनी इस साझेदारी से और भी नए ग्राहक को जोड़ सकेगी।

अन्य पार्टनरशिप


विशेष रूप से, ऑफ़लाइन चेन के साथ साझेदारी कंपनी को भारतीय बाजार में अपने फुटप्रिंट को और भी ज्यादा मजबूत बनाने में मदद करेगी। बता दें, रिलायंस डिजिटल पार्टनर स्टोर्स के अलावा, वनप्लस क्रोमा के साथ भी हाथ मिला है। जिसके पूरे भारत में 110 से ज्यादा स्टोर हैं और भारतीय लोगों के लिए एक भरोसेमंद कारक भी है। क्रोमा अपने ऑफलाइन स्टोर्स में से एक पर वनप्लस डिवाइस का प्रदर्शन भी करेगा। जो कंपनी के प्रमोशन में काफी मदद करेगा।

कहां से हुआ शुरू?

कहां से हुआ शुरू?

वनप्लस ने सबसे पहले अपनी शुरूआत ऑनलाइन ब्रांड के रूप में की, लेकिन भारत में ऑफ़लाइन बाजार के महत्व को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं किया। बता दें, वनप्लस ने वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स के साथ ऑफलाइन मार्केट की खोज शुरू कर दी थी। जिसके चलते पहला वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर बैंगलोर में 2017 में खोला गया। स्टोर ने ऑफ़लाइन मार्केट में कंपनी की भूमिका को और भी कई ज्यादा मजबूत और बढ़ाया है। जिसके चलते स्टोर ने उस विशेष बाजार में कंपनी के बिक्री आंकड़ों को बढ़ाया है। बैंगलोर में एक्सपीरियंस स्टोर की सफलता ने एक बड़े कस्टमर सेगमेंट को पॉइंट किया है। जो किसी भी सामान को व्यक्तिगत रूप से जांच पड़ताल करने और खुद एक्सप्रिरियंस करने के बाद लेता है। यूजर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, कंपनी अपने प्रशंसकों और अन्य प्रमुख शहरों में यूजर्स के लिए ऑफलाइन अनुभव को बढ़ाने का फैसला ले चुकी है।

आगे क्या होगा?

आगे क्या होगा?

बता दें वनप्लस कंपनी न्यू यॉर्क में 29 अक्टूबर को OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। वहीं भारत में यह फोन 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट में पेश किया जाएगा। यह लेटेस्ट एंड्रायड पाई आउट ऑफ़ द बॉक्स चलाने के लिए भारत में पहला नॉन-पिक्सेल स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक disruptive Screen अनलॉक फीचर दिया गया है। पीट लॉउ, फाउंडर, और सीईओ, वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि OnePlus 6T फास्ट इन-डिस्प्ले अनलॉक अनुभव प्रदान करेगा। यूजर्स के लिए स्टोर में बहुत कुछ है। अगर आप एक वनप्लस डिवाइस को खरीदने के बारें में सोच रहे हैं तो वास्तव में एक अच्छा समय हो सकता है। बता दें, इन 20 रिलायंस डिजिटल स्टोर्स में OnePlus 6T और वनप्लस एक्सेसरीज बिक्री के लिए लाइव होंगे। अतिरिक्त लाभों के लिए, यूजर्स रिलायंस डिजिटल में सभी OnePlus 6T ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं ग्राहक वनप्लस डिवाइस की खरीद पर रिलायंस डिजिटल ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं।

बेस्ट इन क्लास एक्सपिरियंस

बेस्ट इन क्लास एक्सपिरियंस

OnePlus 6T स्मार्टफोन बिना किसी संदेह के मोबाइल यूजर्स के लिए टेबल पर टॉप-ऑफ़-द-लाइन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर आएगा। वनप्लस कंपनी अपने डिवाइस के लॉन्च होने से पहले सबसे बेस्ट प्रमोशन मैथर्ड के लिए जानी जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। अगर आप OnePlus 6T को लॉंचिंग के दौरान बेहतर तरीके से एक्सपिरियंस करना चाहते हैं तो वनप्लस कंपनी ने इसका भी इंतज़ाम किया था। बता दें Oneplus.in.साइट से 999 रुपये का लॉंचिंग इंविटेशन खरीदा जा सकता था। हालांकि कार्ड लॉन्च होने के बाद ही सोल्ड आउट हो गए थे। कुछ यूजर्स ने बताया कि हमें इंविटेशन कार्ड को अपने कार्ट में डालने तक का भी मौका नहीं मिला।

एक विशाल ऑनलाइन प्रशंसक आधार हासिल करने के अलावा, कंपनी अपने ऑफ़लाइन उपस्थिति को विस्तारित करने के लिए भी तैयार है। जिससे यूजर्स ऑनलाइन दुनिया के अलावा अपने डिवाइसों को ऑफलाइन तरीके से भी लोगों तक पहुंचा सके और कंपनी ऑफलाइन तरीके का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का भरोसा जीत सके। वनप्लस का उद्देश्य अपने दर्शकों के साथ आगे बढ़ना और यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑफ़लाइन टचपॉइंट बनाना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus is known for its premium flagship smartphone. Let's say, now the company is going to join hands with Reliance Digital to make India firmly in place. OnePlus and Reliance Digital are ready to revolutionize the mobile section in India. Products will be available offline by becoming the offline channel partner of Reliance Digital.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X