फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने से पहले वनप्लस कराएगा यूजर्स को शानदार अनुभव

|

वनप्लस कंपनी एक बार फिर दुनिया में अपना जलवा बिखेरने वाली है। Oneplus 6T लॉन्च होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है। स्मार्टफोन ने लॉन्च से पहले ही काफी चर्चा में है। हर जगह वनप्लस के प्रिमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बातें चल रही है। Oneplus 6T को 30 अगस्त 2018 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भी दुनिया के सामने काफी समय से इंतजार किए जा रहे स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है।

 
फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने से पहले वनप्लस कराएगा यूजर्स को शानदार अनुभव

अगर आप इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने की इच्छा रख रहे हैं, तो आप स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon.in पर 1,000 रुपये के ई-गिफ्ट कार्ड खरीदकर प्री-बुक कर सकते हैं। वहीं Oneplus 6T की खरीद पूरी होने पर यूजर्स को अमेजन पे बैलेंस में 500 रुपये के साथ वनप्लस के नए टाइप-सी बुलेट इयरफ़ोन भी दिए जा रहे हैं। जो काफी बेहतर डील है।

वनप्लस पॉप-अप
 

वनप्लस पॉप-अप

वनप्लस कंपनी ने बताया कि वह 2 नवंबर, 2018 को देश के 12 स्थानों में नौ शहरों में पॉप-अप इवेंट आयोजित करेगा। पॉप-अप पर, यूजर्स कंपनी के आगामी हैंडसेट को करीब से अनुभव करने के साथ खरीद भी सकेंगे। पॉप-अप को Oneplus 6T लॉन्च होने के दो दिन बात आयोजित किया जाएगा। बता दें, कंपनी पॉप-अप की पंरपरा को इस बार भी जारी रखेगी। जो पंरपरा कंपनी के पहले डिवाइस के लॉन्च के दौरान शुरू की गई थी।

इस पॉप-अप के चलते सभी लोग स्मार्टफोन को अच्छे से समझ सकेंगे। पॉप-अप यूजर्स को नए स्मार्टफोन का अनुभव करने और खरीदने के लिए वनप्लस टीम के साथ बातचीत करने की अनुमति देगा। बता दें, कंपनी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और जयपुर में पॉप-अप करेगी। इन नौ शहरों में 12 जगहों पर 2 नवंबर, 2018 को 11 बजे से पॉप-अप होगा। पॉप-अप को सबसे पहले अटेंड करने वाले लोगों को कंपनी द्वारा Oneplus 6T फोन कवर, बंप्पर, वनप्लस स्कैचबुक, वनप्लस ‘Never Settle' T-shirts और OnePlus tote बैग्स भी दिए जाएंगे। वहीं, वैश्विक स्तर पर पॉप-अप यूरोप, उत्तरी अमेरिका, भारत और चीन के कुल 32 प्रमुख शहरों में प्रीमियम स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। बता दें, वनप्लस 6 कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। जिसके पॉप-अप में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखी गई थी। वनप्लस 6 के आयोजित पॉप-अप में 26 देशों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था।

जबरदस्त फायदा

जबरदस्त फायदा

अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान Oneplus 6T फ्लैगशिप स्मार्टफोन ने जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी है। बता दें, स्मार्टफोन की केवल 36 घंटों में 400 करोड़ रुपये की बुकिंग की गई थी। जो काफी आश्चर्यजनक थी। इसी के चलते कंपनी ने Oneplus 6T ग्राहकों के लिए रोमांचक ऑफर्स और बेनिफिट्स का आयोजन किया है। आगामी फ्लैगशिप खरीदने वाले ग्राहक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही ग्राहक 3 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं। वहीं कोटक सर्विफ से 12 महीने के लिए फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और अमेजन किंडल पर 500 रुपये तक छूट की छूट भी दी जा रही है।

उद्घाटन का प्रमाण

उद्घाटन का प्रमाण

जो लोग Oneplus 6T फ्लैगशिप स्मार्टफोन को काफी करीब से जानना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने सेटअप तैयार किया है। बता दें, oneplus.in से Oneplus 6T स्मार्टफोन के लॉन्चिंग इंविटेशन को 999 रुपये खरीदा जा सकता है। जिसके चलते स्मार्टफोन को सबसे पहले जानने और एक्सपिरियंस करने का मौका मिलता है। इसके अलावा, लॉन्च इवेंट में भाग लेने वाले सभी प्रशंसकों को सुपर ऐड-ऑन और वनप्लस मर्चेंडाइज के गिफ्ट हैम्पर भी दिए जाएंगे। बता दें, इवेंट 30 अक्टूबर 2018 को 8:30 बजे इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक् के अंदर केडीजेडब्ल्यू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जो लोगों इवेंट में शामिल नहीं हो सकते हैं, वह कंपनी की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट के जरिए इवेंट की लाइव स्ट्रीिमिंग देख सकेंगे।

स्टोर में क्या है खास

स्टोर में क्या है खास

Oneplus 6T नए एंड्रायड पाई आउट ऑफ़ द बॉक्स चलने वाला भारत में पहला नॉन-पिक्सेल स्मार्टफोन होगा। साथ ही स्मार्टफोन में अनुकूली बैटरी सुविधा भी होगी। जो ऐप्स के इस्तेमाल का विश्लेषण करेगी। साथ ही ऐप्स का इस्तेमाल ना करने पर बैटरी की खपत को भी रोकेगी। Oneplus 6Tको स्नैपड्रैगन 845 एसओसी द्वारा संचालित किया जाएगा। किसी भी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में Oneplus 6T स्मार्टफोन इमर्सिव मल्टीमीडिया का अनुभव कराएगा। जिसकी खास वजह वाटर ड्रॉप नॉच के साथ बैजल-लैस AMOLED डिस्प्ले है। फोन में futuristic स्क्रीन अनलॉक फीचर भी दिया गया है। Oneplus 6T में बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही कंपनी ने पॉपुलर डैश चार्ज वजर्न को भी पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oneplus 6T will be launched on August 30, 2018. The company is also ready to launch the smartphone waiting for a long time in front of the world. If you are wishing to buy this flagship smartphone, then you can pre-book the smartphone by purchasing an e-gift card of Rs 1,000 for e-commerce site Amazon.in.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X