Oppo A3s स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

|

बाजार में काफी चाइनीज कंपनियां है जो काफी आगे बढ़ गई है। यूजर्स भी इनके द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्टफोन को काफी पसंद कर रहे हैं। इन्हीं जानी मानी कंपनियों में से एक है ओप्पो कंपनी। ओप्पो के फोन लोगों को किफायती होने के साथ बेहतर फीचर्स और क्वालिटी उपलब्ध करा रहे हैं। अगर आप भी ओप्पो का बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सबसे बेस्ट है।

Oppo A3s स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

बता दें, ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन A3s के 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत को कम कर दिया है। मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने बताया कि Oppo A3s के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। कंपनी ने अपने Oppo A3s स्मार्टफोन के 3जीबी रैम वेरिएंट को 12,990 रुपये में लॉन्च किया था। जिसके बाद कंपनी ने फोन की कीमत को 11,990 कर दिया था।

यह भी पढ़ें:- पावरफुल बैटरी के साथ Oppo A3s भारत में लॉन्च, जानें कीमतयह भी पढ़ें:- पावरफुल बैटरी के साथ Oppo A3s भारत में लॉन्च, जानें कीमत

अब एक बार फिर स्मार्टफोन में 1,000 रुपये की कटौती के चलते स्मार्टफोन को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, कंपनी ने Oppo A3s के 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि अब कंपनी ने इस वेरियंट को 2,000 रुपये कम कर दिया है। जिससे इसकी कीमत 8,990 रुपये हो गई है।

Oppo A3s फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज कंपनी ओप्पो का Oppo A3s स्मार्टफोन 6.2-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं फोन में octa-core क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC दिया गया है। कैमरा की बात करें तो Oppo A3s में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ आता है।

सेल्फी कैमरा के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल सेंसर AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 दी गई है। जिससे यूजर्स बेहतर तस्वीरें खिंच सकेंगे। Oppo A3s स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। जो इसे इस प्राइस रेंज में दमदार बनाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO has reduced the price of the 3GB RAM variant of its smartphone A3s. Mumbai-based retailer Mahesh Telekom said that the Oppo A3s has been reduced to 3 GB RAM and 32 GB storage variants of Rs 1,000. The company launched its Oppo A3s smartphone with 3 GB RAM variants for Rs 12,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X