Oppo F9 Pro की आधुनिक तकनीक युवा पीढ़ी को करेगी आकर्षित

By Devesh
|

इलेक्ट्रोनिक मार्केट में पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन की संख्या काफी बढ़ी है। स्मार्टफोन की संख्या बढ़ने के साथ-साथ इसका विकास भी हुआ है। हर नए स्मार्टफोन के साथ एक नई तकनीक विकसित की जा रही है। अब स्मार्टफोन में काफी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। आसान भाषा में कहें तो आजकल के स्मार्टफोन का मतलब है कि आपके जेब में एक चलता-फिरता कंप्यूटर है।

Oppo F9 Pro की आधुनिक तकनीक युवा पीढ़ी को करेगी आकर्षित

स्मार्टफोन को विकसित कर यूजर्स तक पहुंचाने की रेस में दुनिया भर की तमाम स्मार्टफोन कंपनियां दौड़ रही है। इस रेस में आगे रहने के लिए कंपनियों को अपने स्मार्टफोन में शानदार हार्डवेयर और सोफ्टवेयर, बढ़िया कैमरा क्वालिटी, लाजबाव और अनोखे डिजाइन, सुपर हाईटेक डिस्प्ले का होना जरूरी है। इन सभी फीचर्स के साथ-साथ कीमत पर ध्यान रखने की जरूरत होती है जो यूजर्स के लिए अच्छा हो और दूसरे कंपनियों को पछाड़ने में कामयाब भी हो।

Oppo स्मार्टफोन कंपनी में इन सभी खूबियों को देखा जा रहा है। Oppo कंपनी बाजार में अपने स्मार्टफोन के साथ काफी धमाल मचा रही है। लोग भी Oppo के स्मार्टफोन को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके शानदार फीचर और दमदार कैमरा क्वालिटी ही इस फोन की पहचान है। कंपनी अब अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। OPPO F9 Pro इस महीने के अंत में लॉन्च करने के लिए सेट है और इस फोन के आने से पहले ही मार्केट में इसके फीचर और डिजाइन की चर्चा छा गई है। यूजर्स भी इस फोन को लेकर काफी उत्साहित है, तो आइए इस फोन के बारे में जानते हैं कि क्यों लोग इसके लिए इतने उत्साहित है...?

VOOC फ्लैश चार्जिंग

VOOC फ्लैश चार्जिंग

Oppo का यह स्मार्टफोन VOOC फ्लैश चार्जिंग सोपर्ट के साथ आएगा। आपको बता दें कि इस युवा पीढ़ी में VOOC फ्लैश चार्जिंग एक ऐसी तकनीक है जो ना रुकना जानती है और ना आराम करना जानती है। यह नए दौर की एक बेहद आधुनिक तकनीक है जिसे OPPO F9 Pro में शामिल किया गया है। यह कम वोल्टेज में भी जल्दी चार्ज करने वाली तकनीक है। VOOC फ्लैश चार्ज की स्टैंडर्ड कॉन्फिग्रेशन 5V/4A है जो आमतौर पर रहने वाली 5V/1A से चार गुना ज्यादा है। जिसकी वजह से इस फोन में बैटरी संबंधी समस्या नहीं होगी।

बढ़िया मल्टीमीडिया और गेमिंग स्मार्टफोन

बढ़िया मल्टीमीडिया और गेमिंग स्मार्टफोन

साल 2018 में स्मार्टफोन को आप जेब में रखने वाला कंप्यूटर से कम नहीं है। ये स्मार्टफोन अनेक कार्यों और मनोरंजन के लिए बेहतर होते हैं लेकिन ऐसा कम होता है कि किसी स्मार्टफोन में अन्य कार्यों, मनोरंजन के साथ गेम खेलने की भी अच्छी सुविधा मौजूद हो। ऐसा फोन ढूंढना थोड़ा मुश्किल होता है, जो इन सभी के साथ एक अच्छा संतुलन यूजर्स को प्रदान करें। हालांकि ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में ओप्पो एफ 9 प्रो में यूजर्स को मल्टीमीडिया और गेमप्ले का एक बढ़िया अनुभव मिलेगा। इस स्मार्टफोन में वाटर ड्रोप स्क्रीन है जिसका अनुपात रेशियो 90.8% है। यह एक नए एज-टू-एज स्क्रीन के साथ बढ़िया मल्टीमीडिया और शानदार गेमिंग स्मार्टफोन है।

Oppo F9 Pro सुंदर कलर और डिजाइन

Oppo F9 Pro सुंदर कलर और डिजाइन

Oppo F9 Pro के बारे में कई बाते सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन सनराइज़ गोल्ड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू वेरिएंट टेक्सचर्ड ग्रेडिएंट डिज़ाइन में तैयार किया गया है। लॉन्च हुए टीज़र में फोन के लुक को भी दिखाया गया है। लुक से हिसाब से स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर हॉरीज़ॉन्टल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसी के साथ फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Essential Phone की तरह इस फोन में भी फ्रंट पैनल पर नॉच दिया गया है। डिस्प्ले के निचले हिस्से पर बेज़ल भी है। साथ ही फोन में स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक निचले हिस्से पर दिया गया है। नए स्मार्टफोन के लेटेस्ट टीज़र में VOOC Flash Charge फास्ट चार्जिंग फीचर के बारे में बताया गया है। जिसकी खास बात यह है कि इसकी मदद से मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टॉक टाइम मिलेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार Oppo F9 Pro में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO F9 Pro is set to launch at the end of this month and it has already talked of its features and designs in the market even before this phone comes. Users are also very excited about this phone, so let's know about this phone why people are so excited about it ...?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X