ओप्पो F9 प्रो vs वनप्लस 6 vs मोटोरोला मोटो Z2 प्ले

|

चीनी कंपनी ओप्पो ने मंगलवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo F9 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 23,990 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। ओप्पो के इस फोन में खूब सारी खासियत हैं।

ओप्पो F9 प्रो vs वनप्लस 6 vs मोटोरोला मोटो Z2 प्ले

आज इस आर्टिकल में हम आपको पिछले साल लॉन्च हुए मोटोरोला कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन मोटो Z2 प्ले, इस साल मई में लॉन्च हुए वन प्लस 6 और मंगलावर को लॉन्च हुए ओप्पो एफ9 प्रो की तुलना करके बताएंगे कि कौना सा स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में ज्यादा बेहतर है।

Oppo F9 Pro
 

Oppo F9 Pro

कंपनी ने ओप्पो एफ9 प्रो को 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी सबसे बेहतरीन खूबी फास्ट चार्जिंग है। यह VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। जिसके जरिए आप 5 मिनट के चार्ज में 2 घंटे तक बात कर सकते हैं। ओप्पो एफ9 प्रो में दो रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का है और दूसरे की लेंस 2 मेगापिक्सल है। इसके साथ ही ब्यूटी प्लस फीचर के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पेश किया गया है।

अगर डिस्प्ले की बात करें तो 6.3 इंच की फुल एचडी है जिसका रेजॉलूशन 1080x2280 है। दूसरी बड़ी खासियत फोन की है कि इसमें वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले नॉच दी गई है। जो iPhone X या फिर किसी दूसरे स्मार्टफोन की डिस्प्ले नॉच से अलग दिखता है। ये वी शेप में मौजूद है। डिस्प्ले की प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। ओप्पो एफ9 प्रो में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है और VOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है।

ओप्पो एफ9 प्रो को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। वहीं, अगर कलर्स की बात की जाएं तो ओप्पो एफ9 प्रो सनराइज़ रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर में बाज़ारों में उपलब्ध होगा।। इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और डिवाइस ड्यूल-सिम फंक्शनालिटी को सपॉर्ट करता है।

OnePlus 6

OnePlus 6

चीनी कंपनी वनप्लस ने मई में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6 पेश किया था। इस फोन में एप्पल और सैमसंग जैसे कंपनी के स्मार्टफोन को भी कड़ी टक्कर दी है। यह फोन मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और सिल्क व्हाइट कलर में मौजूद है। वनप्लस 6, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम के साथ 64जीबी,128जीबी और 256जीबी वैरियंट्स में लॉन्च हुआ था।

ओप्पो एफ9 प्रो की तरह इस स्मार्टफोन में भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 16 मेगापिक्सल है। इसमें Sony IMX519 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन जैसे फीचर भी दिए गए हैं। खास बात ये है कि इसमें कैमरा अल्ट्रा स्लो मोशन के साथ पेश हुआ है। जो कि 480 फ्रेम्स प्रति सेकेंड पर 1मिनट तक अल्ट्रा स्लो मोशन वीडियो शूट कर सकता है। एंड्रॉयड पी की तरह इसमें बेहतर नोटिफिकेशन मैनेजमेंट दिया हुआ है।

वहीं, अगर इसकी बैटरी की बात करें तो फोन को पावर देने के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। वनप्लस 6 के 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के वैरिंयट की कीमत 35,000 रुपए है, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के वैरियंट वाले फोन की कीमत 38,300 रुपए है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 41,000 रुपए है।

Motorola Moto Z2 Play

Motorola Moto Z2 Play

मोटोरोला कंपनी ने पिछले साल भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन मोटो Z2 प्ले मार्केट में उतारा था। हालांकि लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 27,000 रुपए थी जिसे बाद में 3000 रुपए कम कर दिया था। मोटो Z2 प्ले की डिस्प्ले 5.5 इंच है जो फुल एचडी है और सुपर AMOLED है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिकस्ल है।

इसमें भी डिस्प्ले की प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसमें 2.2 गीगीहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन को दो रैम वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है एक 3जीबी रैम के 32जीबी स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में मौजूद है। हालांकि माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। मोटोरोला मोटो Z2 प्ले एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर रन करता है।

इसमें ड्यूल-टोन LED फ्लैश के साथ एक रियर कैमरा है। जो कि ऑटो फोकस, लेज़र ऑटो फोकस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ड्यूल पिक्सल ऑटो फोकस के फीचर से लैस है। फोन में 5 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट कैमरा भी पेश किया गया है। स्मार्टफोन की पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी दी गई है।

अब इस आर्टिकल के आधार पर आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेहतर है।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese company Oppo has launched its flagship smartphone Oppo F9 Pro in India on Tuesday. The company has launched this smartphone in the market with a price of Rs 23,990. Today in this article we will show you the comparison of the Motorola company's premium smartphone Moto Z2 Play, One Plus 6 and Oppo F9 Pro.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X