Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

|

आजकल कई स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में भारत में बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इनमें कई स्मार्टफोन मिडरेंज वाले हैं तो कई स्मार्टफोन कम कीमत वाले भी हैं। इनके अलावा कई महंगे स्मार्टफोन भी हाल में लॉन्च किए गए हैं। हम आज ऐसे ही अलग-अलग प्राइस रेंज में लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन की तुलना उसी रेंज के अन्य स्मार्टफोन से करेंगे। जिसे पढ़कर आप अपने रेंज के बेस्ट नए स्मार्टफोन को चुन सकते हैं और खरीद सकते हैं। आइए शुरू करते हैं।

Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

कुछ ही दिन पहले ओप्पो कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo K1 को लॉन्च किया है। इस फोन की काफी चर्चा भी की जा रही है। इस फोन की शुरुआती कीमत करीब 16,990 रुपए रखी गई है।

लिहाजा इस रेंज के अंदर भारतीय मार्केट में मौजूद कुछ अन्य स्मार्टफोन भी है। जिसमें Nokia 5.1 Plus और शाओमी कंपनी का Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन शामिल है। इन दोनों फोन को भी कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है। इन तीनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन हम आपको बताने जा रहे हैं। इसे पढ़ने के बाद आप इस प्राइस रेंज के टॉप-3 स्मार्टफोन्स में से अपना पसंदीदा स्मार्टफोन चुन पाएंगे।

Oppo K1

सबसे पहले हम कुछ दिन पहले लॉन्च हुए Oppo K1 की बात करेंगे। इस फोन की सबसे अहम खासियत के बारे में हमने आपको पहले भी बताया था, कि इसमें यूएसपी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जिसकी वजह से इस फोन की अहमियत बढ़ जाती है, क्योंकि इस प्राइस सेगमेंट में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सुविधा आमतौर पर अन्य स्मार्टफोन में नहीं है। लिहाजा ओेप्पो का यह नया स्मार्टफोन भारत के कुछ चुनिंदा मिडरेंज स्मार्टफोन में से एक है। इस फोन की शुरुआती कीमत करीब 16,990 रुपए रखी गई है।

Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

ओप्पो ने चीन में इस स्मार्टफोन को दो ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में पेश किया है। इन कलर के नाम Mocha Red और Van Gogh Blue है। भारत में भी इन्ही कलर ऑप्शन को पेश किया जा सकता है। फोन में 6.4-inch (1080×2340 pixels) फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। वहीं, फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 16MP+2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है।

Nokia 5.1 Plus

नोकिया कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट और इंडिया हेड अजय मेहता ने लॉन्च के वक्त कहा था कि नोकिया 5.1 प्लस के ज़रिए हम यूजर्स को एक हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन देना चाहते हैं, जो यूजर्स को एक्साइटिंग गेमिंग और इंटरटेनमेंट का अनुभव दे सकें। आगे उन्होंने कहा कि नोकिया 5.1 प्लस के साथ हमारा विज़न परफॉर्मेंस, एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) इमेजिंग और आधुनिक डिजाइन के साथ ऐसा डिवाइस उपलब्ध कराना है जो लोगों तक आसानी तक पहुंच सकें और जिस पर ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल गेम्स खेल सकें, अपने पसंदीदा सीरीज को देख सकें तथा बेहतरीन तस्वीरें/वीडियो उतार सकें।

नोकिया 5.1 प्लस सबसे किफायती और अफॉर्डेबल स्मार्टफोन्स में से एक है। डिवाइस में एडवांस मीडियाटेक हेलियो पी60 चिपसेट है। डिवाइस में एडवांस AI होेने के कारण इसकी चिपसेट फेस रेक्गनिशन और रियल टाइम फोटो लेने में सक्षम होगी। हैंडसेट, हर जरुरी सेंसर से लैस है जिसके कारण आप लेटेस्ट गेम्स और ऐप्स का लाभ उठा सकते हैं। इनके अलावा फोन में फेस रेक्गनिशन के साथ साथ सिक्योरिटी को और मजबूत बनाने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप है। जिसमें प्राइमेरी 13 मेगापिक्सल सेंसर है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल है। फोन का कैमरा आपको आपके दोस्तों के साथ स्पेशल मोमेंट्स कैप्चर करने का एक अलग ही अनुभव देगा। फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस टेक्नोलॉजी के कारण आपकी पिक्चर्स फोकस्ड और क्लियर आएंगी। वहीं, फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एआई असिस्टेंट पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ आता है।

नोकिया 5.1 प्लस में 5.8 फुल एचडी डिस्प्ले है जिसपे एक नॉच दी गई है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 और रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। नोकिया 5.1 प्लस नोकिया स्मार्टफोन के एंड्रॉयड वन परिवार का हिस्सा है और ये एंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। नोकिया 5.1 प्लस में पावर के लिए 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट्स में उपलब्ध हैं, एक ग्लॉस ब्लैक और दूसरा ग्लॉस मिडनाइट ब्लू।

Xiaomi Mi A2

इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इसे आर्क सेप में डिजाइन किया गया है। इस फोन को चार रंग में लॉन्च किया गया है। जिसमें ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और लेक ब्लू कलर शामिल हैं। स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन की स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी 3010 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

Oppo K1 vs Nokia 5.1 Plus vs Xiaomi Mi A2: चुनिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो Mi A2 स्मार्टफोन Mi A2 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के स्टॉक वर्ज़न से लैस है। भारत में Mi A2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 16,999 रखी गई है। फोन में 6 जीबी तक रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है।

स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए आर्टफिशियल इंटेलिजेंस दिया गया है। फोन में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही हैंडसेट में एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश दिया गया है। पिछले हिस्से पर सोनी सेंसर वाला एआई डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट और रियर कैमरे एआई पोर्ट्रेट मोड से लैस हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
We will compare the new smartphones launched in the same different price range to other smartphones in the same range today. You can buy by selecting the best new smartphone of your range. Let's start. Just a few days ago, Oppo company launched its new smartphone Oppo K1. Let's compare the phones of this range.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X