कंपनी की साईट पर लिस्ट हुआ नया स्मार्टफोन Oppo neo 7

By Agrahi
|

Oppo ने अपना नया डिवाइस Oppo neo 7 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। हालांकि इस पर कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की कीमत नहीं बताई है। आपको बता दें हाल ही में ओप्पो ने दुबई के एक इवेंट में अपना पहला 4जीबी रैम वाला ओप्पो R7s का एलान किया था।

 

आसुस ने लॉन्च किया नया लैपटॉप vivobook 4kआसुस ने लॉन्च किया नया लैपटॉप vivobook 4k

ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo neo 7 के भारत में भी आने के असार हैं, क्योंकि कंपनी ने इसका इंडियन वर्जन भी लिस्ट किया है। यह फ़ोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही यह वाइट और ब्लैक दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

 
कंपनी की साईट पर लिस्ट हुआ नया स्मार्टफोन Oppo neo 7

<strong>लाजवाब साउंड क्वालिटी देते हैं ये टॉप हैडफ़ोन!</strong>लाजवाब साउंड क्वालिटी देते हैं ये टॉप हैडफ़ोन!

Oppo neo 7 फीचर्स:

डिस्प्ले : कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक Oppo neo 7 में 5 इंच का क्यूएचडी स्क्रीन है।
प्रोसेसर: इस हैंडसेट में 1.2 GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है।
ओएस: ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है।
रैम: सोमपनी ने अपने इस नए डिवाइस एमिन 1जीबी रैम दी है। साथ ही इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा: इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

इन स्मार्ट, स्टाइलिश और सस्ते गैजेट्स को आप देखते ही ले आएंगे घर!इन स्मार्ट, स्टाइलिश और सस्ते गैजेट्स को आप देखते ही ले आएंगे घर!

कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी ने अपने Oppo neo 7 में wifi 802.11, ब्लूटूथ 4.0, 3जी व जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए हैं। इस फोन का वजन 141 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
oppo has listed its new device oppo neo 7 on its official website. This device comes with 1 gb ram and 16 gb internal storage. Its price has not been revealed yet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X