नए AI के साथ सेल्फी का गेम लेवल बढ़ाएगा Oppo F5

By Agrahi
|

चाइना की टेक जायंट ओप्पो भारतीय मार्किट में अपने लाइनअप को और बढ़ाना चाहती है. कंपनी का नया स्मार्टफोन ओप्पो एफ5 लॉन्च के लिए तैयार है. यह फोन कंपनी 2 नवम्बर को भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी यह नया स्मार्टफोन सेल्फी फोकस्ड फोन है.

नए AI के साथ सेल्फी का गेम लेवल बढ़ाएगा Oppo F5

जब बात सेल्फी स्मार्टफोन की आती है तो ओप्पो से बेहतर शायद ही कोई ऑप्शन नजर में आए. कंपनी का यह लेटेस्ट सेल्फी सेंटर्ड स्मार्टफोन Oppo F5 न केवल शानदार सेल्फी देगा बल्कि यह पहला फोन है जो 18:9 रेश्यो स्क्रीन के साथ लॉन्च होने वाला है.

6 इंच बेज़ल लेस FHD+ स्क्रीन

6 इंच बेज़ल लेस FHD+ स्क्रीन

Oppo F5 बेज़ल लेस एक्सपीरियंस देगा, इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन होगी जिसका रेजोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल है. इसका डिस्प्ले काफी बड़ा है और यह लगभग पूरी तरह बेज़ल लेस डिज़ाइन के साथ आएगा. इसका FHD+ स्क्रीन 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आने वाला है. यह फोन रीडिंग, वीडियो, ब्राउज़िंग आदि के लिए शानदार अनुभव देगा.

ब्यूटी टेक्नोलॉजी हुई अपडेट

ब्यूटी टेक्नोलॉजी हुई अपडेट

ओप्पो F5 की बदौलत पहली बार यूज़र्स सेल्फी पोर्ट्रेट कैप्चर करते हुए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का अनुभव करेंगे. नया AI टूल सेल्फी कैमरा में ही दिया गया है. आने वाला Oppo F5 आपके सेल्फी को और भी बेहतर बना सकता है. यह फोन ओप्पो की अपडेटेड ब्यूटीफाय टेक्नोलॉजी के साथ आएगा.

शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस

शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस

ओप्पो अपने आने वाले स्मार्टफोन ओप्पो एफ5 में यूज़र्स को 6 इंच की बड़ी स्क्रीन का शानदार अनुभव देने वाला है. यह देखना भी मजेदार होगा की कैसे यूज़र्स इस बिग स्क्रीन का लाभ उठाते है. मल्टीमीडिया के लिहाज से यह शानदार होने वाला है.

दो वैरिएंट होंगे लॉन्च

दो वैरिएंट होंगे लॉन्च

ओप्पो का नया एफ5 स्मार्टफोन दो वैरिएंट में लॉन्च होगा. इस फोन में 4जीबी रैम और 6जीबी वैरिएंट उपलब्ध होंगे. 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी जबकि 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी. साथ ही इस फोन में होगा पावरफुल स्नैपड्रैगन 660 एसओसी. इसकी बैटरी 4000mAh की है.

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO to step up the selfie game with the new AI Powered Selfie Expert smartphone. Read more about the device.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X