IFA 2017 : पैनासोनिक ने पेश की 4K OLED टीवी और स्मार्ट स्पीकर

By Neha
|

IFA 2017 इवेंट की शुरूआत हो चुकी है। इस इवेंट में पैनासोनिक ने SC-GA10 स्मार्ट स्पीकर पेश किया है, जो गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। इसमें 8cm woofer के साथ​ डुअल वॉयस coils और दो 20mm soft dome tweeters लगे हुए हैं। ये स्मार्ट स्पीकर गूगल प्ले म्यूजिम, Spotify, Dezeer और TuneIn रेडियो को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इन स्पीकर के जरिए वेब सर्च और वॉयस से स्मार्ट डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकेंगे। इसके अलावा पैनासोनिक ने EZ1000-series OLED टीवी भी पेश की है।

IFA 2017 : पैनासोनिक ने पेश की 4K OLED टीवी और स्मार्ट स्पीकर

बता दें कि कंपनी ने स्पीकर के साथ म्यूजिक कंट्रोल के लिए एक ऐप भी पेश किया है, जो स्टीरियो सुनने के लिए दो SC-GA10 स्पीकर्स को कनेक्ट करने और ब्लूटूथ या AUX के जरिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग में मदद करेगा। पैनासोनिक के ये स्मार्ट स्पीकर इस साल के अंत तक अवेलेबल हो सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इस स्पीकर्स की कीमत की घोषणा नहीं की है।

IFA 2017 : पैनासोनिक ने पेश की 4K OLED टीवी और स्मार्ट स्पीकर

इस इवेंट में पैनासोनिक ने EZ1000-series OLED टीवी भी पेश किया है जो कि 77-इंच और 65-इंच डिसप्ले वेरिएंट में अवेलेबल होगा। बता दें कि ये पैनासोनिक का ये टीवी Technics-tuned 'soundblade' के साथ 70 watts पर रेटिंग के साथ THX 4K certification के साथ​ आता है। टीवी की अन्य सीरिज EZ950 में 55-इंच और 65-इंच के दो वेरिएंट अवेलेबल है। फिलहाल इन टीवी की कीमत और रिलीज की तारीख के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic unveils new smart speaker and huge 4K OLED TV. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X