फि‍लिप्‍स लांच करेगी दो नए 3जी फोन

By Super
|
फि‍लिप्‍स लांच करेगी दो नए 3जी फोन
स्‍मार्टफोन में नोकिया, सैमसंग, सोनी जैसे बड़े नामों को तो आपने अक्‍सर सुना होगा मगर फिलिप्‍स की हिस्‍सेदारी फोन बाजार में अभी न के बराबर है। फिलिप्‍स ने नोकिया और सैमंसग के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए जल्‍द दो नए 3जी फोन लांच करेगा। कंपनी को उम्‍मीद है फिलिप्‍स के नए फोन भारतीय बाजार में पसंद किए जाएंगे।

फिलिप्‍स के 3जी एंड्राएड फोन एक्‍स 726 और एक्‍स9320 से पहले फिलिप्‍स अपने जीनियम ब्रांड को पहले ही उतार चुका है। जिसे बाजार में काफी पसंद किया गया है। अब देखना यह है की फिलिप्‍स के नए 3जी फोन कितना पसंद किए जाएंगे। फिलिप्‍स के नए फोन में कई शानदार फीचर दिए गए है। 5 मेगापिक्‍सल कैमरे के साथ फोन में ड्यूल सिम के ऑपशन मौजूद है। स्‍क्रीन की बात करें तों फोन में अच्‍छी पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ 3 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गइ है।

फिलिप्‍स के एक्‍स726 में ड्यूल सिम के साथ 2.3 वर्जन का जिंजर ब्रेड आपरेटिंग सिस्‍टम मौजूद है जो फोन को फास्‍ट परफार्मेंस प्रोवाइड करता है। ज्‍यादा टॉकटाइम के लिए फोन में लियॉन बैटरी इंनबिल्‍ड है जो 40 दिनों का स्‍टैंडबाय टाइम और 15 घंटे का टॉकटाइम देती है। इसके अलावा फोन में एफएम रेडियो और ब्‍लूटूथ जैसे कनेक्‍टीविटी फीचर भी दिए गए हैं। जबकि फिलिप्‍स एक्‍स 9320 में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 4.3 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है जिसमें रियर और फ्रंट कैमरे की मदद से वीडियो कालिंग भी कर सकते हैं। फिलिप्‍स के जीनियम सीरीज के नए फोनों की कीमत 1,800 रूपए से शुरू है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X