6000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा के साथ Poco का यह फोन हुआ लॉन्च, कीमत उड़ा देगी होश

|

स्मार्टफोन निर्माता Poco ने ग्लोबल स्तर पर एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। जी हाँ, चीन की कंपनी पोको ने कहा है कि वो 16 जून 2022 को वैश्विक स्तर बजट रेंज में Poco C40 नामक स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है। हालांकि आपको बता दें कि फोन को अब पहले ही वियतनाम में बजट रेंज में स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जिसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी और ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया गया है। तो आइए POCO C40 के बारे में जानते हैं कुछ डिटेल्स में।

6000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा के साथ Poco का यह फोन हुआ लॉन्च, कीमत उड़ा देगी होश

हाइलाइट्स

- Poco C40 को अभी सिर्फ वियतनाम में ही लॉन्च किया गया हैं।
- पोको के इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है।
- Poco C40 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Poco C40 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Poco C40 को लगभग 6.71-इंच डिस्प्ले (LCD) के साथ लॉन्च किया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल (HD+), 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है। वहीं इसके पैनल में एक ड्यूड्रॉप नॉच भी दिया गया है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है।

वहीं यदि हम इस फोन में चिपसेट की बात करें तो Poco C40 JLQ JR10 SoC द्वारा संचालित है। साथ ही आपको बता दें कि पोको सी40 ही एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो इस चिप के साथ आता है। सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट की बात करें तो यह Android 11 पर रन करता हैं।

जबकि कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Poco C40 में बैक साइड में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। और आगे की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का स्नैपर दिया गया है।

फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में आपको एक डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4G, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, GNSS और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता हैं। इसके अलावा फोन में सपोर्टेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5 mm का हेडफोन जैक और एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

6000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा के साथ Poco का यह फोन हुआ लॉन्च, कीमत उड़ा देगी होश

इस फोन में आपको 6,000mAh की अच्छी खासी बड़ी बैटरी मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। और इसका वज़न सिर्फ 204 ग्राम है।

Poco C40 (पोको सी40) की कीमत और उपलब्धता

वियतनाम में Poco C40 को ब्लैक, येलो और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह 4GB + 64GB मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में आता है।

वियतनाम में हैंडसेट की कीमत VND 3,490,000 ($150) है। इसकी सेल देश में 17 जून से शुरू होने वाली है। जबकि एक लीक के अनुसार बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को वैश्विक स्तर पर $177 में लॉन्च किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Poco C40 Launched With 6000mAh Battery And Triple Camera

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X