Poco F2 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

|

इस साल काफी सारें स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। कुछ स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आए तो कुछ उम्मीदों पर खरे उतर ना सके। अभी भी कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। जिसमें से Poco कंपनी एक है। बता दें, Poco कंपनी अपना Poco F2 को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है।

Poco F2 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्टफोन पुराने Poco F1 का अपग्रेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन ने लोगों को काफी उम्मीदें हैं। बता दें, इस स्मार्टफोन को बेंचमार्क लिस्टिंग साइट गीकबैंच पर भी लिस्ट किया गया है। Geekbench ने भी इस स्मार्टफोन के बारें में कुछ जानकारी साझा की है।

Poco F2

Poco कंपनी अपने Poco F2 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर को पेश करेगी। Poco F2 एंड्रॉयड पाई 9.0 को सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन में काफी सारें फीचर्स को ऐड किया गया है। Geekbench के मुताबित फोन में 6 जीबी रैम दिया जाएगा। साथ ही 8जीबी रैम वेरियंट भी मौजूद होगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ने सिंगल कोर में 2,321 और मल्टिकोर में 7,564 स्कोर पेश किया जाएगा। वहीं फोन में 6.18 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- Poco स्मार्टफोन में आया नया अपडेट Poco Launcherयह भी पढ़ें:- Poco स्मार्टफोन में आया नया अपडेट Poco Launcher

फोन में 4000 mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी के पुराने Poco F1 स्मार्टफोन की बात की जाए तो कंपनी ने स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो के साथ लॉन्च किया था। जिसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो कंपनी ने हैंडसेट के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जो काफी बेहतर सेल्फी खिंचने में मदद करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
This year, lots of smartphones have been launched. Some smart phone users may find it very unlikely to meet certain expectations. Many companies are still preparing to launch their smartphones. Of which Poco company is one. Let's say Poco company is preparing to launch its Poco F2.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X