इन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेड

By Agrahi
|

स्मार्टफोन ने आज कई गैजेट्स को रिप्लेस कर दिया है. यह वहीँ गैजेट्स हैं जिन्हें आप कभी हर दिन इस्तेमाल किया करते थे. जैसे आपका कैलकुलेटर, कैमरा, अलार्म क्लॉक और भी काफी कुछ. जिस तरह से फोन की टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड होती जा रही है, आने वाले समय में यह लिस्ट और भी लम्बी हो सकती है.

इस डिवाइस के अन्य गैजेट्स को रिप्लेस करने का सबसे बड़ा कारण है, स्मार्टफोन का हैंडी होना और केवल एक टैप पर आपकी सभी इनफार्मेशन आपके हाथ में होती है. ऐसे में बाकि सभी डिवाइस को लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ती है.

इन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेड

तो इतने इम्पोर्टेन्ट डिवाइस को प्रोटेक्ट रखना भी जरुरी है, इसलिए आज हम देखेंगे ऐसे ही कुछ 5 तरीके जिनसे आप रख सकते हैं अपने फोन का खयाल.

इन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेड

क्रिएट बैकअप
फोन में हम सभी कई साडी चीजें और डाटा रखते हैं. इनमें न केवल आपके कॉन्टेक्ट्स बल्कि और भी काफी कुछ होता है. यदि अभी तक आपने इसका बैकअप क्रिएट नहीं किया है तो अब कर लें और अपना सभी जरुरी डाटा प्रोटेक्टेड रखें.

इन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेड

फोन को डैमेज से बचाएं
यदि आप उन यूज़र्स में से हैं जो अपने फोन का ढंग से ध्यान नहीं रख पाते हैं तो आप अपने फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए एक बेहतर केस खरीद सकते हैं, जिससे फोन यदि कहीं गिरे तो फोन ज्यादा डैमेज न हो. मार्केट में कई बेहतर केस आते हैं जो कि काफी मजबूत बॉडी के साथ आते हैं.

इन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेड

पासवर्ड मैनेजर
रिपोर्ट्स में कई बार देखा गया है कि Password और 123456 सबसे कॉमन पासवर्ड हैं. सभी डिवाइस के लिए एक ही पासवर्ड रखना आसान है और कॉमन भी, लेकिन यह आपके ही बल्कि अन्य के लिए भी आसान हो जाता है. खासकर हैकर्स के लिए. ऐसे में पासवर्ड मैनेजर आपकी बहुत मदद कर सकता है, यह आपके सभी पासवर्ड रखेगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
In order to prevent situations like phone lost, phone damage from happening, it is important to follow some practices those will keep your smartphone protected.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X