MWC 2018 : Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By Aditi Pathak
|

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमंसग ने बार्सिलोना में चल रहे टेक्नोलॉजी इवेंट एमडब्ल्यूसी 2018 इवेंट में अपने नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के फैन्स को S जनरेशन के नए स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है।

कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को खास फीचर्स के साथ पेश किया है। लॉन्च के साथ ही इन दोनों फोन की प्री बुकिंग भारतीय कस्टमर्स के लिए शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ का डिजाइन-

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ का डिजाइन-

सैममसंग के दोनों फोन फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आते हैं। गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस में बड़ी इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन दी गई है, जिसके किनारे कर्व हैं। वहीं फुल बॉडी पर नज़र डालें तो ये मेटल की बनी हुई है। हालांकि देखने में इसका फ्रंट और बैक आपको काफी ग्‍लॉसी लुक देगा। अगर आपको ध्‍यान हो तो कुछ इसी तरह का लुक गैलेक्‍सी एस 8 में भी देखने को मिलता है। लेकिन जैसा की हमने बताया इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं उनमें से एक हैं फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह जिसे बदलकर सेकेंडरी कैमरे के नीचे कर दिया गया है। दूसरे बदलाव की ओर नज़र डालें तो इसमें स्‍टीरियो स्‍पीकर दिए गए हैं, जिनमें डॉल्‍बी एटमॉस और 360 डिग्री स्‍टीरियो साउंड सपोर्ट मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ का के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ का के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

सैमसंग गैलेक्सी एस9 में 5.8 इंच की कर्व क्‍यूएचडी सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन दिया गया है, जो 1440×2960 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। पिक्‍सल डेंसिटी 570 पिक्‍सल पर इंच है। सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले दिया गया है। इंफिनिटी डिस्‍प्‍ले की वजह से इसमें व्‍यू काफी बड़ा दिखता है इसके अलावा ये HDR 10 सपोर्ट करती है जिससे साधारण एचडीआर स्‍क्रीन के मुकाबले ज्‍यादा क्रिस्‍टल क्‍लीन व्‍यू मिलता है।

ये दोनों ही स्मार्टफोन Exynos 9810 प्रोसेसर से लैस हैं। गैलेक्सी एस9 को 4 जीबी रैम और गैलेक्सी एस9 प्लस को 6 जीबी रैम के साथ पेश किया है। कहा जा रहा है कि सैमसंग भारत में इन दोनों स्मार्टफोन को सिर्फ 64GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज में पेश करेगा। गैलेक्सी एस9 में 3,000mAh बैटरी और गैलेक्सी एस9 प्लस में 3,500mAh की बैटरी दी गई है। नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी एस9 सीरिज के ये स्मार्टफोन AR इमोजी, इंप्रूव KNOX, इंटेलीजेंट स्कैन सिक्योरिटी सिस्टम और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी से लैस Bixby वॉयस असिस्टेंट के साथ आते हैं।

गैलेक्‍सी एस9 सीरीज की खासियतों में कैमरे का सबसे बढ़ा हाथ रहा है सैमसंग ने इस बार एस 9 को ड्युल अपर्चर लेंस के साथ बाजार में उतारा है जिसमें f/1.5 और f/2.4 अपर्चर दिया गया है। इसमें लगे 12 मेगापिक्‍सल कैमरे की मदद से 960 फ्रेमप्रति सेकेंड की स्‍पीड से सुपर स्‍लो वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है. जबकि सेकेंडरी कैमरे जिसे हम सेल्‍फी कैमरा भी कहते हैं उसके उपर नज़र डालें तो ये 8 मेगापिक्‍सल का दिया गया है जो f/1.7 अपर्चर सपोर्ट करता है साथ ऑटोफोकस और आइफोन जैसे Animoji फीचर भी दिए गए हैं।

सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन की बैटरी को फास्‍ट चार्जिंग की मदद से जल्‍दी चार्ज किया जा सकता है साथ ही ये वॉयरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए फोन में सी टाइप पोर्ट दिया गया है। फोन की सिक्‍योरिटी पर नज़र डालें तो इसमें लिए इसमें फ्रिंगरप्रिंट सेंसर, आइरिस स्‍कैनर और फेशियल रिकॉग्‍नाइजेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कनेक्‍टीविटी के लिए एस 9 में NFC, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0 और 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस की कीमत-

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस की कीमत-

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने अभी दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस9 को यूएस मार्केट में 720 डॉलर यानी 47000 रुपए में लॉन्च किया था। प्लस वेरिएंट की बात करें, तो इसे कंपनी ने 840 डॉलर यानी 54000 रुपए में लॉन्च किया था। बता दें कि ये कीमत इन दोनों फोन के 64 जीबी वेरिएंट की है। सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 सीरिज को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 64GB, 128GB और 256GB शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में दोनों फोन की तीनों वेरिएंट में ही पेश कर सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को प्री-बुक करने का तरीका-

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को प्री-बुक करने का तरीका-

फोन को प्री-बुक करने के लिए दो तरीके हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन। अगर आप इस फोन को ऑनलाइन प्री बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले सैमसंग की ई-स्टोर वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्मार्टफोन के रंग जैसी जानकारी भरनी है। इसके बाद फोन की प्री बुकिंग के लिए 2000 रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद यूजर के पास तक एसएमएस या मेल के ज़रिए रजिस्ट्रेशन का फंफर्मेशन आ जाएगा।

इसके बाद जब जिस तारीख पर फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, आपको एसएमएस और मेल के जरिए अलर्ट मिलेगा और आपको फोन की बाकी राशि जमाकर नियत तारीख तक फोन खरीदना होगा। अगर आप निर्धारित तारीख तक फोन नहीं खरीदेंगे, तो फोन की प्री बुकिंग की राशि 7 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगी और उसके बाद आप ये फोन नहीं खरीद सकेंगे।

ऑफलाइन बुकिंग के लिए सैमसंग के अधिकृत स्टोर तक जाएं और यहां नाम, नंबर और मेल आईडी जैसी जानकारियां देकर फोन बुक कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रीबुकिंग की राशि भी 2000 रुपए है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ के प्री-ऑर्डर आज दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Unveiled Galaxy S9 ahead of the Mobile World Congress (MWC) 2018 in Barcelona. The new Samsung Galaxy S9 smartphones feature improved cameras with variable aperture sensor on the primary rear camera. If you want more detail about S9 then Read Our Full News.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X