Realme 2 vs Xiaomi Redme Note 5 vs Honor 9N, जानिए कौन सा फोन है बेहतर

By GizBot Bureau
|

अक्सर स्मार्टफोन खरीदते समय हम सभी को एक कंफ्यूज़न रहता है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदें। आए दिन स्मार्टफोन कंपनियां अपना बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में पेश करती है। हर कंपनी अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए आकर्षक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देती है जिससे कस्टमर्स की दुविधा थोड़ी बढ़ जाती है।

Realme 2 vs Xiaomi Redme Note 5 vs Honor 9N, जानिए कौन सा फोन है बेहतर

अगर आप भी इसी कंफ्यूज़न में फंसे हैं और एक बजट फोन की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़िए जहां हमनें बजट के स्मार्टफोन्स की तुलना करके बताया है जिससे आपको खुद के लिए फोन सिलेक्ट में आसानी होगी। हाल में रियलमी 2 फोन मार्केट में लॉन्च हुआ है और इस फोन की सीधी टक्कर शोआमी रेडमी नोट 5, ऑनर 9N से होगी। तीनों ही स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। चलिए जानते हैं कौन सा फोन है किस पर भारी और कौन सा फोन मारेगा तीनों पर बाज़ी....

Realme 2 vs Xiaomi Redme Note 5 vs Honor 9N

डिस्प्ले

रियलमी की 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जो कि नॉच फीचर के साथ पेश की गई है। इसका रेजोल्यूशन 720x1520 है और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। वहीं, रेडमी नोट 5 की डिस्प्ले 5.99 इंच फुल एचडी जिसका रेजोल्यूशन 10180x2160 और अास्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। नए ऑनर स्मार्टफोन में 5.84 इंच फुलचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

स्टोरेज

रियलमी 2 का बेस वेरियंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनेल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। रेडमी नोट 5 का भी बेस वेरियंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ उलब्ध है और वहीं ऑनर 9N का भी बेस वेरियंट दोनों के ही समान है। इसके अलावा तीनों स्मार्टफोन को अलग अलग वेरियंट्स के साथ मार्केट में उतारा गया है।

कैमरा

रियलमी 2 ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ उपलब्ध है। जिसका प्राइमेरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल है। रियलमी 2 के अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो कि आर्टिफिशियल ब्यूटिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। रेडमी नोट 5 में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, ऑनर 9N में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिनका सेंसर 13 और 2 मेगापिक्सल है और रियर कैमरा Bokeh इफेक्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

प्रोसेसर

रियलमी 2 स्मार्टफोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ एड्रिनो 506 जीपीयू के साथ आता है। शाओमी रेडमी नोट 5 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर के साथ दिया गया है। वहीं, ऑनर 9N हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट है और ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 जीपीयू दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

रियलमी 2 हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित ColorOS 5.1 पर काम करता है। रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिॆग सिस्टम पर रन करता है और वहीं अगर ऑनर 9N की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 पर बेस्ड ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है।

बैटरी

रियलमी 2 पावरफुल बैटरी 4,230 एमएएच के साथ दिया गया है। जबकि रेडमी नोट 5 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, ऑनर 9N में डिवाइस को पावर देने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत

सबसे अहम है कि स्मार्टफोन्स की कीमत क्या है, तो रियलमी 2 के बेस वेरियंट की कीमत 8,990 रुपए है। रेडमी नोट 5 के बेस वेरियंट की कीमत 9,999 रुपए है और वहीं, ऑनर 9N के 3 जीबी रैंम और 32 जीबी स्टोरेज के बेस वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीनों हैंडसेट के अलग अलग अलग वेरियंट्स की कीमत भी उनकी रैम और स्टोरेज के मुताबिक अलग अलग है।

तो ये थी मिड रेंड स्मार्टफोन की तुलना, उम्मीद है आपको आर्टिकल पढ़ने के बाद अपने लिए स्मार्टफोन चुनने में आसानी हुई होगी। ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Gizbot.com के साथ जुड़े रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Recently, Reality 2 phones have been launched in the market and this phone will be a direct collision with Showami Redmi Note 5, Honor 9N. All the three smartphones give tough competition to each other. Let's know which phone is heavy and which phone will beat on all three and what phone is better for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X