भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme 2, जानें इस फोन के खास फीचर्स

|

कुछ दिनों से भारत के टेक बाज़ारों में ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी के एडवांस स्मार्टफोन लॉन्च होने की चर्चाएं चल रही थी। इन्हीं अफवाहों के बीच इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि रियलमी एक और नए बजट फोन के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जड़ें जमाने जा रहा है। बता दें कि भारत की टेक मार्केट में एंट्री लेते हुए रियलमी ने इसी साल मई महीने में रियलमी 1 लॉन्च किया था, लेकिन अब रियलमी का सेकेंड जेनेरशन स्मार्टफोन रियलमी 2 भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme 2, जानें इस फोन के खास फीचर्स

ट्वीट के ज़रिए हुआ खुलासा

कंपनी ने सोमवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि रियलमी 2 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। रियलमी इंडिया ने ट्वीट के ज़रिए इस स्मार्टफोन का टीज़र भी जारी किया है। कंपनी ने टीज़र में 'ए नॉच एबव' टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। हालांकि अब तक कंपनी ने लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि अगले दो सप्ताह में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।

रियलमी 2 के खास फीचर्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी स्मार्टफोन की सीरीज के पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले यह स्मार्टफोन ज्यादा एडवांस और मिड रेंज में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा रियलमी 2 में भी रियलमी 1 की तरह डायमंड कट रियर डिजाइन दी जाएगी। इसकी बॉडी ग्लास की होगी जबकि इसका फ्रेम मैटल का होने की संभावनाएं हैं। स्मार्टफोन ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा जो कि रियलमी 1 में नहीं था।

डुअल रियर कैमरा

रियलमी 2 में मौजूद इसकी नॉच डिसप्ले और इसका डुअल रियर कैमरा, इसे रियलमी 1 से एडवांस बनाता है। ज्ञात हो कि रियलमी सीरीज़ के पहले फोन यानि रियलमी 1 में एक ही बैक कैमरा था। मीडिया रिपार्ट्स के मुताबिक रियलमी 2 के बैक पैनल में मौजूद डुअल कैमरा में एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा, जो कि डेप्थ सेंसिंग तकनीक से लैस होगा।

रियलमी 2 को लेकर और भी कई खुलासे हुए हैं। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो पी60 चिपसेट पर उतारा जाएगा। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4,230 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी जो फोन को लंबा बैकअप देगी। रियलमी 1 की तरह कंपनी इसे तीन वेरिएंट्स में जारी कर सकती है। ज्ञात हो कि रियलमी 1 में भी 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट्स के साथ ही 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी मेमोरी के ऑप्शन्स के साथ मार्केट में उतारा गया था।

कीमत

सबसे अहम अगर कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं पड़ेगा। इसकी कीमत 15,000 रुपए से कम ही होगी। वहीं, रियलमी 1 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत मात्र 8,999 रुपए है और हाई एंड वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए है।

जानकारी हासिल हुई है कि कंपनी 2018-2019 के वित्तीय वर्ष के दौरान 3-4 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। जो कि लो बजट से लेकर मीड बजट तक के होंगे, जिनकी कीमत 5,000 रुपए से शुरु होकर 20,000 रुपए तक रखी जाएगी।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Taking the entry in India's Tech Market, Reali launched Reality 1 in May this year, but now Reality's Second Generation Smartphone Reality 2 will be launched soon. Tweeting on Monday, the company informed about the fact that Reality 2 is going to launch soon. The teaser of this smartphone has also been released through the email.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X