Realme 3 vs Redmi Note 7: इन दोनों से किस स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करेंगे आप...?

|

आजकल अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके कुछ अच्छे विकल्प मौजूद हैं। पिछले कुछ दिनों में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। उनमें से दो स्मार्टफोन की तुलना हम यहां कर रहे हैं। जिसमें एक स्मार्टफोन Redmi Note 7 है वहीं दूसरा स्मार्टफोन Realme 3 है।

Realme 3 vs Redmi Note 7: इन दोनों से किस स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करेंगे आप...?

ओप्पो का सब ब्रांड Realme काफी समय से चर्चा में है और खासतौर पर उसका नया फोन Realme 3 काफी चर्चित है। बताया जा रहा था कि कंपनी जल्द अपना Realme 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। बता दें कि आखिरकार रियलमी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर ही दिया।

Realme 3

कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। फोन का बेस मॉडल 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 8999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, स्मार्टफोन का टॉप मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 10999 रुपये है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। Realme 3 स्मार्टफोन की बिक्री 12 मार्च से शुरू होगी। वहीं, ग्राहक HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन के आइकॉनिक केस को भी लॉन्च किया है। जिसे 599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme 3 स्पेसिफिकेशन

Realme 3 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने हैंडसेट को यूनिबॉडी डिजाइन और ग्रेडिएंट कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 6.3-inch की HD+ (1520×720 pixels) डिस्प्ले दी गई है। जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, Realme 3 में MediaTek Helio P70 SoC को पेश किया गया है। जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.1GHz है। स्मार्टफोन को Dynamic Black, Radiant Blue और Black कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 13MP+2MP के ड्यूल सेटअप के साथ आता है।

वहीं, Realme 3 का कैमरा PDAF फास्ट फोकसिंग, नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR और पोर्टेट मोड को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए AI सपोर्ट वाला 13मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें, फोन का फ्रंट कैमरा f/2.0 अर्पचर, HDF सपोर्ट और AI ब्यूटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। Realme 3 स्मार्टफोन ColorOS 6.0 के साथ लॉन्च किया गया है। जो एंड्रॉयड पाई पर चलता है।

Realme 3 स्मार्टफोन में 4,230mAh बैटरी दी गई है। वहीं, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ 4G VoLTE support, वाई-फाई, OTG और ब्लूटुथ 4.2 जैसे फीचर्स पेश किए गए हैं। वहीं स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Redmi Note 7

आखिरकार Redmi Note 7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था जिसके बाद फोन के भारत में लॉन्च को लेकर टीज सामने आ रहे थे।

कंपनी ने अपने Redmi Note 7 स्मार्टफोन को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस कीमत के साथ यूजर्स 3GB रैम/32GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं। वहीं स्मार्टफोन के 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। बता दें, स्मार्टफोन को Sapphire Blue, Ruby Red और Onyx Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं, नया Redmi स्मार्टफोन बिलकुल नए "Aura Design" के साथ आता है। जिसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच को पेश किया गया है। बता दें, स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 6 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 vs Redmi Note 7 Pro: पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन दोनों स्मार्टफोन का अंतरयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 vs Redmi Note 7 Pro: पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन दोनों स्मार्टफोन का अंतर

स्पेसिफिकेशन

कंपनी के स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi Note 7 को ग्लास बैक और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ दी गई है। वहीं, स्मार्टफोन फ्रंट और बैक दोनों जगह Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है, जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन को 11nm प्रोसेस के साथ बनाया गया है और इसमें Adreno 512 GPU दिया गया है।

स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। बैक में 48 मेगापिक्सल Samsung GM1 image sensor मौजूद है। वहीं, 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो काफी सारे AI डिटेक्शन, AI लाइट ट्रेल और AI पोट्रेट 2.0 मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।

लिहाजा ये दोनों स्मार्टफोन एक प्राइस रेंज के स्मार्टफोन है। आप इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की तुलना करके अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन चुन सकते हैं। इसके अलावा इसी तरह की स्मार्टफोन की तुलना पढ़ने और गैजेट्स से जुड़े तमाम ताजा ख़बरों के लिए गिज़बोट हिंदी से जुड़े रहें। आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करके सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays if you want to buy a smartphone then you have some good options. Several smartphones have been launched in the last few days. We are here to compare two of the smartphones. In which a smartphone is Redmi Note 7, the other smartphone is Realme 3.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X