Realme C2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता

|

काफी समय से खबर आ रही थी की Realme कंपनी जल्द अपना Realme 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। आखिरकार यह दिन आ ही गया है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को इवेंट के दौरान आज यानी 22 अप्रैल को लॉन्च कर दिया है। हालांकि लॉन्च से पहले सामने आई लीक्स से पता चल रहा था कि कंपनी इवेंट के दौरान अपनी Realme C सीरीज को आगे बढ़ाएगी और स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। बता दें, यह बात सच है, क्योंकि कंपनी ने अपने Realme C2 स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने लॉन्च किया। Realme C2 एक एंट्री लेवल सेंगमेंट स्मार्टफोन है। जिसपर काफी फोकस किया गया है।

 
Realme C2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता

Realme C2 स्पेसिफिकेशन

Realme C2 स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे Smudge Free Design के साथ लॉन्च किया है। जो डायमंड कट डिजाइन को पेश करता है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर शामिल हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में लैजर कट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। फोन के बैक में तीन लेयर पेंटिंग, Shining Pearl Particle, Complex Reflection effects मिलता है।

 

यह भी पढ़ें:- Realme 3 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, खूबसूरत डिजाइन, क्वालिटी कैमरा और दमदार बैटरी से लैसयह भी पढ़ें:- Realme 3 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, खूबसूरत डिजाइन, क्वालिटी कैमरा और दमदार बैटरी से लैस

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.1 (15.5cm) Drewdrop फुल स्क्रीन दी गई है। जो HD Resolution के साथ आती है। स्क्रीन का रेशियो 19.5:9 है। जो पतली बेजल के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000 mah की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 8 कोर Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12nm 2.0 Ghz के साथ आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल स्लोट के साथ डुअल VolTE दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Jio कंपनी ने एक बार फिर बनाया रिकॉर्ड, आपने पढ़ा क्या...?यह भी पढ़ें:- Jio कंपनी ने एक बार फिर बनाया रिकॉर्ड, आपने पढ़ा क्या...?

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल के साथ आता है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मैगापिक्सल के साथ मौजूद है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme C2 स्मार्टफोन में Color OS 6.0 के साथ एंड्रायड 9.0 दिया गया है। इसी के साथ फोन में Al फेशियल अनलॉक फीचर दिया गया है। बता दें, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 480पी स्लो मोशन फीचर को पेश किया है।

कीमत और उपलब्धता

Realme C2 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 2+16GB और 3+32 GB स्टोरेज मौजूद है। कीमत की बात करें तो ,2+16GB वाले स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, 3+32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को 15 मई, 2019 से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, Realme.com और जल्द ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today the Reality company has launched two new smartphones in India. The name of a smartphone is Reality 3 Pro, the other is Realme C2. Realme C2 is a low budget smartphone. Keeping the price of this phone low, the company has included a number of special features. Let us tell you about all those features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X