Realme C25Y भारत में हुआ लॉन्च, मिलता है 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी

|

चीन की लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी Realme ने C सीरीज में एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है जिसका नाम Realme C25Y है। बता दें कि इस नए रियलमी के स्मार्टफोन में 50MP का AI ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है साथ ही इस नए मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ 5000mAh की मिलती है और एक Unisoc प्रोसेसर के साथ आता है। तो आइये जानते है अभी हम जानते है रियलमी के नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ बातें विस्तार से।

 
Realme C25Y भारत में हुआ लॉन्च, मिलता है 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी

Realme C25Y की भारत में कीमत और उपलब्धता

रियलमी ने Realme C25Y को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें एक 4GB+64GB वेरिएंट है जिसकी कीमत 10,999 रुपये और दूसरा 4GB+128GB है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। वहीं अगर आप भी प्री-बुकिंग करना चाहते है, तो यह 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी और आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। जबकि पहली सेल 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से realme.com, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनलों पर आयोजित की जाने वाली है।

 

आईफोन-आईपैड और वॉच हुए लॉन्च, पढ़ें पूरी खबरआईफोन-आईपैड और वॉच हुए लॉन्च, पढ़ें पूरी खबर

Realme C25Y के खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

यदि हम रियलमी C25Y के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह दो कलर्स में उपलब्ध होगा जिसमें ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे हैं। इस नए स्मार्टफोन में कैमरा सिस्टम काफी शानदार मिलने वाला है। यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें प्राइमरी सेंसर मैक्रो लेंस और B&W लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी मॉड्यूल दिया गया है।

19 सितंबर को सैमसंग करने जा रहा है भारत यह किफायती स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत19 सितंबर को सैमसंग करने जा रहा है भारत यह किफायती स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

इसके अलावा कैमरा AI ब्यूटी फंक्शन, HDR मोड, पैनोरमिक व्यू मोड, पोर्ट्रेट मोड, टाइमलैप्स फंक्शन, एक्सपर्ट मोड जैसे खास फीचर्स के साथ आता है और फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाता हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स जानेंiPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स जानें

डिस्प्ले - इस नए Realme C25Y में 6.5-इंच मिनी-ड्रॉप डिज़ाइन डिस्प्ले मिलती है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7% मिलता है।

बैटरी - Realme C25Y में बैटरी लाइफ की बात करें तो यह 5000mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ आता है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता हैं।

प्रोसेसर - इसी प्रकार अगर हम प्रोसेसर की बात करें, तो रियलमी C25Y एक ऑक्टा-कोर 12nm Unisoc T610 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme C25Y है। Realme C25Y Launched in India, know price, specification, and availability

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X