Realme Narzo 50 5G रिव्यु: पॉवरफुल बैटरी के साथ बजट में है दमदार

|

5G स्मार्टफोन वर्तमान में भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रहे है। आने वाले समय में भारत में 5G रोलआउट की उम्मीदों के साथ, कई लोग एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है जो उन्हें बिना किसी परेशानी के 4G से 5G पर स्विच करने की अनुमति दे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Realme में अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 50 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जो हमारे बजट में तो फिट बैठता ही है साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी बखूबी ध्यान रखता है ।

 

अमेजन फैब फोन्स फेस्ट सेल शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिल रही है बम्पर छूटअमेजन फैब फोन्स फेस्ट सेल शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिल रही है बम्पर छूट

Realme Narzo 50 5G रिव्यु: पॉवरफुल बैटरी के साथ बजट में है दमदार

इसी के साथ एक बड़ा सवाल क्या यह स्मार्टफोन कागज पर किए गए वादे पर खरा उतरता है या नहीं ? यह जानने के लिए आज हम करने वाले है Narzo 50 5G स्मार्टफोन का रिव्यु और जानेगे है क्या है स्मार्टफोन के PROS और CONS तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते Narzo 50 5G का रिव्यु ।

 

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है iQOO Neo 6क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है iQOO Neo 6

स्पेसिफिकेशन्स

- सीपीयू: डाइमेंशन 810 5G प्रोसेसर
- जीपीयू: Arm Mali-G57 MC2
- रैम: 6GB तक
- स्टोरेज: 128GB तक
- डिस्प्ले: 6.7-इंच 90Hz LCD
- बैटरी: 33W डार्ट चार्ज के साथ 5,000Mah

आपको बता दे स्मार्टफोन नेक्स्ट-जेन प्रोसेसर के साथ आता है, 5G को सपोर्ट करता है इसी के साथ स्मार्टफोन में एक बड़ी बैटरी के साथ कई और भी बहुत कुछ है। साथ ही फोन में अभी भी कुछ जगहों पर कमी है।

PROSCONS
- Handy डिजाइन - पॉवरफुल प्रोसेसर - 5जी कनेक्टिविटी - पॉकेट फ्रेंडली - अच्छी बैटरी लाइफ - कलरफुल स्क्रीन - गुड बिल्ड क्वालिटी- कोई मैक्रो लेंस नहीं - Stereo Speakers नहीं - गेमिंग के लिए नहीं है उपयुक्त - कैमरा सेटअप नहीं है दमदार

Vivo X80 Pro vs Oneplus 10 Pro: कीमत और फीचर्स में कौन सा स्मार्टफोन है आगे


Realme Narzo 50 5G में कितना दम है

इसे दो शब्‍दो में कहूं तो ये फास्‍ट और काफी स्‍मूद है, इसमें डायमेंसिटी 810 SoC प्रोसेसर मिलता है जिसकी परफार्मेंस काफी अच्‍छी है। Realme Narzo 50 5G एक बजट पेशकश है, लेकिन यह कई बेहतरीन सुविधाओं के साथ आता है। Realme Narzo 50 5G 6.6 इंच के अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है जिसमें अधिकतम 180 हर्ट्ज सैंपलिंग दर के साथ 90Hz की उच्च ताज़ा दर है।

लिमिटेड पीरियड के लिए JioPhone Next डिस्काउंटेड प्राइस पर हुआ उपलब्धलिमिटेड पीरियड के लिए JioPhone Next डिस्काउंटेड प्राइस पर हुआ उपलब्ध

Realme Narzo 50 5G रिव्यु: पॉवरफुल बैटरी के साथ बजट में है दमदार

रिव्‍यू के दौरान फोन को मैने कई तरीके से यूज़ किया जैसे वीडियो देखे, फोन से ली गई फोटो एडिट की, साधारण वेब ब्राउजिंग की इसके अलावा हल्‍के-फुल्‍के गेम्‍स भी खेले, कहीं पर भी कोई लैग महसूस नहीं हुआ। हालाकि टेस्‍ट के लिए इसमें BGMI भी रन किया जिसके ग्राफिक्‍स अच्‍छे दिखे, इसके लिए इसमें दिया गया है प्रोसेसर तारीफ के काबिल है साथ ही इसमें दी गई रैम को अपनी जरूरत के हिसाब से एक्‍पेंड यानी बढ़ा भी सकते है। इसमें एंड्रायड 12 और रियलमी UI कस्‍टम स्‍किन मिलती है साथ में कई प्री-लोडेड एप्‍स भी आपको मिल जाएंगी जिन्‍हें चाहे तो अनइंस्‍टॉल भी कर सकते है।

Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्सRealme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कैसा है Realme Narzo 50 5G का कैमरा

स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इस मामले में ये एक न तो कमजोर है और न ही सबसे अलग, फोन में अच्‍छे स्‍पेसिफिकेशन दिए गए है जैसे डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर जो इस सेगमेंट की डिवाइस में कम ही मिलता है जिसकी वजह से कहीं न कहीं फोन के दूसरे फीचर्स में कटौती तो की जाएगी। Narzo 50 5G में ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें रियर कैमरा 48MP का मिलता है साथ में B&W लेंस दिया गया है।

Vivo Y01 Smartphone 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च , कीमत जान कर हो जाएंगे हैरानVivo Y01 Smartphone 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च , कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान

दूसरे फोन्‍स के मुकाबले इसका कैमरा उतना दमदार नजर नहीं आता है आसान शब्दों में कहें तो Realme Narzo 50 5G बेसिक कैमरा स्मार्टफोन है। रियलमी के दूसरे सॉफ्टवेयर मोड जैसे लाइट, पोट्रेट, स्‍ट्रीट मोड के अलावा कई अन्‍य मोड मिल जाते है। वहीं सेल्‍फी के लिए 8MP का AI ब्‍यूटी कैमरा मिलता है। रियलमी के यूजर इंटरफेज़ में कई फील्‍टर मिल जाते हैं हांलाकि इसमें मैक्रो लेंस की कमी जरूर खलती है।

Realme Narzo 50 5G रिव्यु: पॉवरफुल बैटरी के साथ बजट में है दमदार

Motorola Edge 30 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत की जानकारीMotorola Edge 30 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत की जानकारी

Realme Narzo 50 5G बैटरी: पॉवरफुल

जैसा कि मैने पहले भी बैटरी के बारे में काफी काफी कुछ कहा है, ये एक पॉवरफुल 5,000 mAh की बैटरी है जिसमें 33W वॉट का फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो एक दिन का बैटरी बैकप बड़े आराम से देती है, इसके चार्जिंग टाइम पर नज़र डालें तो ये लगभग 1 से डेड़ घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

iPhone 14 Max की प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीकiPhone 14 Max की प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

कंपनी ने इस बात का ध्‍यान रखा है कि 5जी सपोर्ट के बाद भी बैटरी की क्षमता पर इसका ज्‍यादा असर न पड़े इसके लिए फोन ऑटोमेटिक खुद को 4जी और 5जी सिग्‍नल से कनेक्‍ट करता रहता है, जिस नेटर्वक में सिग्‍नल की स्‍ट्रेंथ अच्‍छी रहती है उसी नेटर्वक को फोन अपना प्राइमरी नेटर्वक बनाता है।

Realme Narzo 50 5G कीमत और उपलब्धता:

Realme Narzo 50 5G 2 स्टोरेज मॉडल में आता है- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज 15,999 रूपये
6GB रैम+128GB स्टोरेज-17,999 रूपये है, फोन के कलर की बात करें तो भारत में यह फोन हाइपर ब्लू और हाइपर ब्लैक सहित रंगों में पेश किया गया है।

TATA IPL 2022 लाइव स्ट्रीमिंग फ्री ऐप : कैसे देखें मोबाइल और टीवी पर ऑनलाइन प्लेऑफ़TATA IPL 2022 लाइव स्ट्रीमिंग फ्री ऐप : कैसे देखें मोबाइल और टीवी पर ऑनलाइन प्लेऑफ़

Realme Narzo 50 5G रिव्यु: पॉवरफुल बैटरी के साथ बजट में है दमदार

क्‍या Realme Narzo 50 5G लेना चाहिए (Verdict)

इस सवाल का जवाब सिर्फ हां या ना में नहीं दिया जा सकता क्‍योंकि 15,000 रूपये का सेगमेंट भारत में सबसे ज्‍यादा पॉपुलर है, इसमें कई ब्रांड के स्‍मार्टफोन मॉडल आपको मिल जाएंगे जिसमें 13,999 रु से ज्‍यादातर फोन 4जी सपोर्ट के साथ आते है। वहीं दूसरी ओंर Narzo 50 5G में अपग्रेडेड फीचर के साथ 5G सपोर्ट भी दे दिया है जो इसे मार्केट में दूसरों के मुकाबले आगे करता है।

IPL 2022 Playoffs: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मैचों को देखें इन TV चैनलों परIPL 2022 Playoffs: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मैचों को देखें इन TV चैनलों पर

एडवांस बैटरी इसे लेने का एक और कारण देती है सीधे शब्‍दों में कहें अगर आप की तलाश इन फीचरों पर खत्‍म होती है तो रियलमी नारजो 50 5G लेने में कोई बुराई नहीं है। अब फैसला सीधे आपके फोन की जरूरत पर निर्भर करता है। 5G सपोर्ट के साथ बेहतर बैटरी 13,999 रूपये में लेना कोई बुरा सौदा नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
5G smartphones are currently on the rise in the Indian market. With the expectations of 5G rollout in India in the coming times, many people are looking to buy a smartphone that will allow them to switch from 4G to 5G without any hassle. Keeping this in mind, Realme has launched its new smartphone Realme Narzo 50 5G in the Indian market, which not only fits into our budget but also takes care of the latest technology.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X