25000 तक घटी इसी साल लॉन्च इन 6 स्मार्टफोन की कीमत

By Neha
|

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस समय लोग खरीदारी करना पसंद करते हैं। अगर आप भी पिछले काफी समय से नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे थे, लेकिन फोन बजट के बाहर था, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग, एलजी और वीवो समेत कई स्मार्टफोन कंपनियां ने इसी साल ही लॉन्च हुए फोन की कीमत घटाई है। फोन की कीमत में कटौती 3,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक है। ऐसे में आपके पास फोन को लेकर कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इसी साल लॉन्च कीमत में कटौती वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

 
25000 तक घटी इसी साल लॉन्च इन 6 स्मार्टफोन की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए7 -

सैमसंग गैलेक्सी ए7 -

सैमसंग का ये फोन इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 33,490 रुपए रखी गई थी, लेकिन कंपनी ने इस फोन की प्राइस कटिंग 7,590 रुपए तक की और अब इसे 25,900 रुपए में खरीद सकते हैं।

Whatsapp भी करेगा अकाउंट वैरिफाई, FB-Twitter की तरह मिलेगा टिकWhatsapp भी करेगा अकाउंट वैरिफाई, FB-Twitter की तरह मिलेगा टिक

वीवो वी5 प्लस -

वीवो वी5 प्लस -

जनवरी 2017 में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 27,980 रुपए थी। कुछ समय बाद ही कंपनी ने फोन की कीमत कम करने का फैसला किया और फोन के प्राइस को 4,000 रुपए कम किया गया। अब इस फोन को 22,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए 75 -
 

सैमसंग गैलेक्सी ए 75 -

सैमसंग अपने यूजर्स के बीच अपने प्रॉडक्ट की डिमांड हर हालत में रखना चाहती है। कंपनी मिड बजट फोन के जरिए इंडियन यूजर्स को टार्गेट कर रही है। गैलेक्सी ए75 फोन जनवरी 2017 में पेश किया गया था। इसकी कीमत को 6,000 रुपए कम किया गया है। इसे अब 22,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 28,990 रुपए थी।

2022 तक 32 खरब होगा मोबाइल वॉलेट से लेनदेन !2022 तक 32 खरब होगा मोबाइल वॉलेट से लेनदेन !

नूबिया जेड 17 मिनी -

नूबिया जेड 17 मिनी -

ये फोन अप्रैल 2017 में लॉन्च किया था। उस समय इस फोन की कीमत 21,899 रुपए थी। इस फोन की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद इसे 18,899 रुपए में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस-

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस-

जून 2017 में लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 74,900 रुपए थी। इस फोन पर अब तक 9,090 रुपए कम किए जा चुके हैं। इस समय इसकी कीमत 65,900 रुपए थी।

टेक बुलेटिन: टेक की दुनिया का वीकली अपडेटटेक बुलेटिन: टेक की दुनिया का वीकली अपडेट

एलजी वी20 (2016)-

एलजी वी20 (2016)-

इस लिस्ट में शामिल इस फोन को दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि इस फोन की कीमत कंपनी ने दो बार कम की है। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 54,999 रुपए थी। बाद में इसकी कीमत को 24,515 रुपए किया गया था। अब एक बार फिर इसकी कीमत कम हुई है, जिसके बाद इसे 30,484 रुपए में खरीदा जा सकता है।

ये कंपनी वॉट्सएप हैकिंग के लिए दे रही है 3 करोड़ !ये कंपनी वॉट्सएप हैकिंग के लिए दे रही है 3 करोड़ !

 
Best Mobiles in India

English summary
Six recently launched smartphones that received price cut. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X