Redmi 6 vs Redmi 7: जानिए इन दोनों स्मार्टफोन का अंतर

|

भारत में अब स्मार्टफोन की लॉन्चिंग लगभग हर हफ्ते में होती रहती है। भारत, चीन, ताइवान, अमेरिका समेत दुनियाभर की स्मार्टफोन कंपनियां को पता है कि भारत में इस वक्त स्मार्टफोन का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वजह से सभी कंपनियां अपने-अपने नए स्मार्टफोन को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स के साथ कम से कम कीमत में पेश करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत के ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स मिडरेंज बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

 
Redmi 6 vs Redmi 7: जानिए इन दोनों स्मार्टफोन का अंतर

भारत के ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स चाहते हैं कि उन्हें मिडरेंज बजट में अच्छा सेल्फी और बैक कैमरा, ज्यादा रैम, बढ़िया स्टोरेज क्षमता, दमदार बैटरी बेकअप जैसी चीजों से लैस वाले स्मार्टफोन मिलें। ऐसे में कंपनियां भी यूजर्स की उम्मीदों पर अपने स्मार्टफोन को खरा उतारने का प्रयास करती हैं। इस काम में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां काफी माहिर हैं। इन कंपनियों में सबसे आगे शाओमी कंपनी है। शाओमी कंपनी के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जाने लगा है। इस वक्त शाओमी कंपनी के स्मार्टफोन भारत में सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा बिके जाने वाले स्मार्टफोन है।

 

यह भी पढ़ें:- Realme 3 Pro vs Redmi Note 7 Pro: कौनसा खरीदना पसंद करेंगे आप...?यह भी पढ़ें:- Realme 3 Pro vs Redmi Note 7 Pro: कौनसा खरीदना पसंद करेंगे आप...?

शाओमी कंपनी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए थे। शाओमी ने रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्च किया था। इन दोनों ही स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जा रहा है। अब शाओमी कंपनी अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। शाओमी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Redmi 7 है। पिछले महीने शाओमी ने रेडमी नोट 7 लॉन्च किया था और अब कंपनी रेडमी 7 लॉन्च करने वाली है।

Redmi 6 बनाम Redmi 7

आपको याद होगा कि कंपनी ने करीब एक साल पहले रेडमी 6 लॉन्च किया था। अब जानकारों का मानना है कि रेडमी 7 भी रेडमी 6 का ही एक अपग्रेड वर्जन होगा। अगर ऐसा है तो रेडमी 6 और रेडमी 7 के फीचर्स में कुछ समानताएं भी हो सकती हैं। इन दोनों फोन के रेट भी लगभग एक ही रेंज में होंगे। ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोन की तुलना करना तो लाज़मी है। आइए हम अपने इस आर्टिकल में रेडमी 6 के फीचर्स के साथ रेडमी 7 के संभावित फीचर्स की तुलना करते हैं। इससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि रेडमी 7 में कौन-कौन से फीचर्स शामिल हो सकते हैं और उसकी कीमत क्या होगी।

Redmi 6

इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने Xiaomi Redmi 6 सीरीज को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस सीरीज के तीन फोन को कंपनी ने लॉन्च किया है। इन फोन में Xiaomi Redmi 6, Xiaomi Redmi 6 और Xiaomi Redmi 6 Pro शामिल हैं। इन तीनों फोन में पहले दो फोन लगभग एक ही रेंज के स्मार्टफोन है। हालांकि हम यहां सिर्फ रेडमी 6 की बात करेंगे।

डिस्प्ले और स्टोरेज

आपको बता दें कि ये तीनों फोन रेडमी 5 सीरीज के तीनों फोन का अपग्रेड वर्जन होंगे। लिहाजा हम एक-एक करके इन तीनों फोन के स्पेस्फिकेशन के बारे में जानते हैं। सबसे पहले हम Xiaomi Redmi 6 की बात करेंगे। इस फोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके डिस्प्ले का रिज्यॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। इस फोन में रैम के लिए दो विकल्प मिलेंगे। इसमें एक 3 जीबी रैम और दूसरा 4 जीबी रैम का होगा। जिसके साथ इंटरनल स्टोरेज भी क्रमश: 32 जीबी और 64 जीबी होगा।

कैमरा सेटअप

इसके अलावा इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स के साथ होंगे। इसके अलावा इस फोन का कैमरा एआई पोर्ट्रेट मोड फीचर से भी लैस होगा।

प्रोसेसर और बैटरी

अब इस फोन के प्रोसेसर पर नजर डाले तो यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलता है। वहीं इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इन सभी फीचर्स के अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के भी तमाम फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस फोन में फेस अनलॉक जैसे कई स्मार्ट अनलॉक सिस्टम भी मौजूद है।

कीमत और उपलब्धता

अब इस फोन की कीमत के बारे में बात कर लेते हैं। कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट को लॉन्च किया है। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 9,499 रुपए है। इस फोन को ग्राहक mi.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के सभी ऑफलाइन स्टोर से भी यूजर्स इस फोन को खरीद सकते हैं।

Redmi 7

अब इस कंपनी के नए और लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की बात करते हैं। रेडमी 7 पुराने स्मार्टफोन रेडमी 6 का ही एक अपग्रेड वर्जन होगा। इस फोन की ज्यादा खासियतों के बारे में तो जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन अभी तक की सभी लीक्स रिपोर्ट को हम बता रहे हैं। कंपनी के द्वारा सामने आए ट्वीट में नंबर "7" को भी हाइलाइट किया गया है। ट्वीट में बताया गया है कि शाओमी ने इस इवेंट में अपने फैन्स के लिए कुछ सर्प्राइज भी प्लान किया है। कंपनी ने अपने इस ट्वीट को एक प्रश्न के साथ खत्म किया है। जहां "But what's with 7? लिखा गया है। बता दें, नया Redmi 7 पहले लॉन्च किए गए Redmi 6 का अपग्रेड स्मार्टफोन होगा। जो Realme 3 Pro के साथ Realme C2 स्मार्टफोन को टक्कर देगा।

Redmi 7 स्पेसिफिकेशन

Redmi 7 स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी अपने इस फोन को 6.26-इंच एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कैमरा सेटअप में पहला सेंसर 12-मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी और कलर ऑप्शन

बता दें, फोन को एंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफोन को ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। स्मार्टफोन की बाकी स्पेसिफिकेशन तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Last month, Shyomi launched Radmi Note 7 and now the company is going to launch Redmi 7. Let us compare the possible features of Radmi 7 with the features of Redmi 6 in our article. This will help you to know which features can be included in Redmi 7 and what will be the cost.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X