Redmi 8 की कीमत बढ़ी, जानिए नई कीमत और इस फोन के फीचर्स

|

आजकल लॉकडाउन का प्रभाव स्मार्टफोन मार्केट में देखने को मिल रहा है। शाओमी कंपनी के भी कई स्मार्टफोन की कीमत बढ़ती जा रही है। इस क्रम में अब Redmi 8 का भी नंबर लग गया है। इस फोन की कीमत में कंपनी ने बढ़ोतरी कर दी है। आइए आपको इस फोन की नई कीमत और तमाम फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Redmi 8 की नई कीमत

Redmi 8 की नई कीमत

इस फोन की कीमत में कंपनी ने एक बार फिर बढ़ोतरी की है। इस फोन का सबसे पॉपुलर वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। इस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने पहले 9,499 रुपए तय की थी लेकिन अब इस फोन को कंपनी ने 9,799 रुपए में बेचने का फैसला किया है। लिहाजा, इस फोन की कीमत अब 300 रुपए बढ़ा दी गई है।

3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की ख़बर नहीं

3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की ख़बर नहीं

हालांकि इस फोन का एक दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। उस वेरिएंट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है कि उस फोन की कीमत को भी बढ़ाया गया है या नहीं। अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में क्या कंपनी इस फोन की कीमत को भी बढ़ाने वाली है या नहीं।

Redmi 8 की शुरुआती कीमत

Redmi 8 की शुरुआती कीमत

इस फोन की शुरुआती कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि Redmi 8 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 7,999 रुपए थी। वहीं इस फोन के दूसरे वेरिएंट यानि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को कंपनी ने 8,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। उसके बाद इस फोन की कीमत में एक बार पहले भी बढ़ोतरी की गई थी। इस बार फिर इस फोन की कीमत को बढ़ाया गया है।

Redmi 8 की डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा

Redmi 8 की डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा

इस फोन की कुछ खास स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो यह स्मार्टफोन रेडमी 8 रेडमी 7 को ही रिप्लेस कर रहा है। इस नए स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो की फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन के फ्रंट में एक वाटर नॉच डिस्प्ले है, इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

5000 एमएएच की बैटरी

5000 एमएएच की बैटरी

इस फोन के बैक कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन के प्रोसेसर पर कॉल करें तो इसमें कंपनी ने ऑक्टा कोर Snapdragon 439 SoC चिपसेट दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग और USB Type-C पोर्ट दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi 8 Price Increase in India, Feature, Specifications and Details

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X