Redmi Go vs Redmi 6A: सबसे सस्ता और बढ़िया स्मार्टफोन कौनसा है...?

|

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Go है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,499 रपए है। इस स्मार्टफोन की आजकल काफी चर्चा हो रही है। भारत में ऐसे कई साधारण स्मार्टफोन यूजर्स हैं जो कम कीमत में ऐसे स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

Redmi Go vs Redmi 6A: सबसे सस्ता और बढ़िया स्मार्टफोन कौनसा है...?

आपको बता दें कि पिछले साल शाओमी ने इसी तरह का एक स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पेश किया था। उस स्मार्टफोन का नाम Redmi 6A था। हालांकि उस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपए है लेकिन वो भी कम रेंज वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में ही गिना जाता है। ऐसे में शाओमी के इन दोनों स्मार्टफोन की तुलना करें तो दोनों में से कौनसा स्मार्टफोन ज्यादा अच्छा होगा। यह अपने-आप में एक सवाल है। हम अपने इस आर्टिकल में आपको यहीं बताने जा रहा है। इस आर्टिकल में हम इन दोनों शाओमी स्मार्टफोन की तुलना करेंगे और आपको बताएंगे कि कौनसा फोन आपके लिए ज्यादा अच्छा है।

Redmi Go

सबसे पहले हम सबसे नए स्मार्टफोन Redmi Go की बात करते हैं। Xiaomi Redmi Go की कीमत कंपनी ने अपने Redmi Go के 1GB रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 4,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।

कैमरा सेटअप

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। जो LED Flash के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट+ माइक्रोएसडी स्लॉट, ब्लूटूथ v4.1, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई, और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। फोन 3,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro vs Oppo F11 Pro vs OnePlus 6: तीनों में सबसे अच्छा कौन...?यह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro vs Oppo F11 Pro vs OnePlus 6: तीनों में सबसे अच्छा कौन...?

प्रोसेसर

Xiaomi Redmi Go स्पेसिफिकेशन कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को 5 इंच की HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। वहीं, स्मार्टफोन Snapdragon 425 SoC से लैस है। स्टोरेज के लिए फोन में 1GB की रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन 20 से ज्यादा भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है। वहीं मदद के लिए फोन में गूगल एसिसटेंट हिंदी में दिया गया है।

Redmi 6A

अब हम ठीक इसी तरह आपको शाओमी के दूसरे लो रेंज स्मार्टफोन Redmi 6A के बारे में विस्तार से बताते हैं। इन दोनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि इनमें क्या फर्क है। इस फोन की कीमत पर नजर डालेंगे तो आपको इसके दो वेरिएंट मिलेंगे। एक वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। जिसकी कीमत 6,549 रुपए है। वहीं दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। याद रखें कि स्मार्टफोन की प्राइज बढ़ती-घटती रहती है।

यह भी पढ़ें:- LG vs Oppo vs Vivo: तीनों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में सबसे बेहतर कौन...?यह भी पढ़ें:- LG vs Oppo vs Vivo: तीनों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में सबसे बेहतर कौन...?

Xiaomi Redmi 6A सामान्य मोबाइल यूजर्स के लिए काफी अच्छा है। खासतौर पर जो यूजर्स पहली बार स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं, उनके लिए यह फोन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। Redmi 6A भी रेडमी 5A का ही एक अपग्रेड वर्जन है। इस फोन का डिजाइन काफी शानदार है। यह एक स्लिम फोन है जिसे आर्क शेप में डिजाइन किया गया है, जिससे इस फोन को पकड़ने में एक अच्छा ग्रिप मिलता है। इस फोन में भी 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले शामिल है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला है।

कैमरा सेटअप

आपको बता दें कि इस फोन को एक बजट फोन की रेंज के हिसाब से तैयार किया गया है। इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ 2.2 है। वहीं इस फोन का कैमरा एआई पोर्ट्रेट मोड भी शामिल है। जबकि इस फोन में 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के समय पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करके पिक्चर्स को काफी खास बना सकता है।

प्रोसेसर और बैटरी

अब इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलता है। यह फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट पर फंक्शन करता है। इसके अलावा इस फोन में भी 3000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा कनेक्टिविटी में भी इस फोन में जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी समेत तमाम फीचर्स मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Recently, Redmi Go has been launched in India. Earlier, Shyamy had launched Redmi 6A. In such a way, compare both these smartphones of Chemo, which of the two smartphones would be better? In this article we will compare these two Shoemi smartphones and tell you which phone is better for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X