रेड्मी नोट 4 का कर रहे हैं इंतजार तो अभी करा ले बुकिंग

श्याओमी ने अपने रेड्मी नोट 4 स्मार्टफोन के लिए शुरू की प्री बुकिंग

By Agrahi
|

श्याओमी अपने कम कीमत और स्टाइलिश लुक, बेहतर परफॉरमेंस स्मार्टफोन को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रही है। कंपनी का रेड्मी नोट 3 भी काफी पसंद किया गया था। खासकर भारत में श्याओमी फोन के काफी फैन्स हैं। अब श्याओमी ने अपने रेड्मी नोट 4 के लिए भी काफी तारीफें बटोर ली हैं। कम कीमत और हाई एंड फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन देखने में भी काफी क्लासी लगता है। हाल ही में कंपनी ने इसका मैट ब्लैक कलर वैरिएंट भी भारत में उतारा है।

जियो ने सुनी यूज़र्स की बात, अब 15 अप्रैल तक ले सकते हैं प्राइम मेंबरशिपजियो ने सुनी यूज़र्स की बात, अब 15 अप्रैल तक ले सकते हैं प्राइम मेंबरशिप

रेड्मी नोट 4 का कर रहे हैं इंतजार तो अभी करा ले बुकिंग

श्याओमी ने अपने इस शानदार फोन के लिए प्री बुकिंग आज से शुरु कर दी है। तो यदि आप भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो लीजिए अब आ गया है मौका फोन खरीदने का। इसके लिए आप श्याओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फोन को बुक कर सकते हैं।

यूज़र्स ने चुना जियो प्राइम, 7 करोड़ यूज़र्स ने किया सब्सक्राइबयूज़र्स ने चुना जियो प्राइम, 7 करोड़ यूज़र्स ने किया सब्सक्राइब

रेड्मी नोट 4 का कर रहे हैं इंतजार तो अभी करा ले बुकिंग

Mi.com पर जाकर ग्राहक रेड्मी नोट 4 को बुक करा सकते हैं। प्री ऑर्डर देने के बाद ग्राहकों को इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इस फोन के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन ग्राहकों को नहीं मिलेगा। यदि ग्राहक चाहें तो फोन के शिप होने से पहले इस कैंसिल भी करा सकते हैं।

श्याओमी का दावा है कि अब रेड्मी नोट 4 के 1 मिलियन हैंडसेट बेचे जा चुके हैं। रेड्मी नोट 4 की कीमत 9,999 रुपए से शुरू होकर 10,999 रु और 12,999 रु तक है। इस फोन के तीन वर्जन हैं जिनमें 2जीबी रैम, 3जीबी रैम और 4जीबी रैम वर्जन शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi note 4 is available for pre order on company's website. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X