रिलायंस ने बजट केटेगरी में पेश किए दो शानदार स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

रिलायंस डिजिटल ने रविवार को अपने एंट्री लेवल के दो हैंडसेट एलवाईएफ फ्लेम-1 और एलवाईएफ विंड-6 चंडीगढ़ में लॉन्च कर दिए हैं। एलवाईएफ फ्लेम-1 स्मार्टफोन की कीमत 6,490 रुपए है वहीं एलवाईएफ विंड-6 की कीमत 7,090 रुपए रखी गई है। यह दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी के रिलायंस डिजिटल आउटलेट से खरीदे जा सकते हैं।

 
रिलायंस ने बजट केटेगरी में पेश किए दो शानदार स्मार्टफोन!

एलवाईएफ फ्लेम-1 और एलवाईएफ विंड-6 4जी एलटीई बैंड सपोर्ट करते हैं। एलवाईएफ फ्लेम-1 में 4.5इंच का FWVGA डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।इस्मिएँ 1.1 GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 210 प्रोसेसर दिया है। फोन में 1जीबी रैम भी है, साथ ही 8जीबी इंटरनल मेमोरी है। एसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

 
रिलायंस ने बजट केटेगरी में पेश किए दो शानदार स्मार्टफोन!

फ्लेम-1 में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है व इसका फ्रंट कैमरा भी 5मेगापिक्सल का है। ये इस फोन की खासियत है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीएस ब्लूटूथ, वाई-फाई व माइक्रो यूएसबी विकल्प हैं। इसकी बैटरी 2000mAh है।

रिलायंस ने बजट केटेगरी में पेश किए दो शानदार स्मार्टफोन!

डुअल सिम फोन विंड-6 की बैट करें तो इसमें 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। फ्लेम-1 की ही तरझ इसमें 1.1 GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 1जीबी रैम भी है व 8जीबी इंटरनल मेमोरी है। एसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

रिलायंस ने बजट केटेगरी में पेश किए दो शानदार स्मार्टफोन!

विंड-6 में भी 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है व इसका फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीएस ब्लूटूथ, वाई-फाई व माइक्रो यूएसबी विकल्प हैं। इसकी बैटरी 2250mAh है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance has launched two new smartphone LYF flame 1 and LYF Wind 6. Both Phones supports 4G LTE Band. The best part is Both has 5 MP front and 5MP rear camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X